{"_id":"50359d7cba47eec2eeded1b4d5ff3a6f","slug":"jnu-row-clash-among-student-of-different-student-wings","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जेएनयू के विरोध में छात्र को पीटा, दो गुटों में झड़प","category":{"title":"India News Archives","title_hn":"इंडिया न्यूज़ आर्काइव","slug":"india-news-archives"}}
जेएनयू के विरोध में छात्र को पीटा, दो गुटों में झड़प
Updated Fri, 19 Feb 2016 04:26 AM IST
विज्ञापन
जेएनयू के विरोध में छात्र को पीटा, दो गुटों में झड़प
1 of 7
Link Copied
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी से उपजा विवाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) तक आ पहुंचा है। जेएनयू मामले में गिरफ्तार छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के समर्थन और विरोध में कई छात्र संगठन गुरुवार को आमने-सामने आ गए। माहौल तब गरमाया जब भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और आइसा के छात्र नेता जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। ब्यूरो/अमर उजाला, वाराणसी।
Trending Videos
जेएनयू के विरोध में छात्र को पीटा, दो गुटों में झड़प
2 of 7
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रनेताओं ने इसका विरोध किया। फिर दोनों ओर से जमकर झड़प, नारेबाजी और हाथापाई हुई। हालात संभालने के लिए पुलिस ने मौके पर मौजूद 39 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया। जो बाद में रिहा हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेएनयू के विरोध में छात्र को पीटा, दो गुटों में झड़प
3 of 7
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के समर्थन में आइसा, एनएसयूआई सहित कई अन्य छात्र संगठनों के छात्रनेता और कार्यकर्ता बीएचयू के सिंहद्वार पर जुटे। फिर वे जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष के समर्थन में यहीं धरने पर बैठ गए। इसी बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ कार्यकर्ता भी यहां पहुंच गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।
जेएनयू के विरोध में छात्र को पीटा, दो गुटों में झड़प
4 of 7
कन्हैया कुमार के समर्थन में नारेबाजी से माहौल और तल्ख हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि आमने-सामने हुए छात्र संगठनों में हाथापाई होने लगी। आइसा ने आरोप लगाया है कि घटना के दौरान छात्र नेता कुमार मंगलम को दूसरे छात्र संगठनों के छात्रों ने पीटा और कपड़े फाड़ दिए। इस बीच, एनएसयूआई और युवक कांग्रेस के धरनारत छात्रों ने सिंह द्वार के समीप भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का पुतला फूंकने की कोशिश की।
विज्ञापन
जेएनयू के विरोध में छात्र को पीटा, दो गुटों में झड़प
5 of 7
तब तक बड़ी तादाद में मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने हंगामा करने और पुतला फूंकने का प्रयास करने वाले सभी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया और बस में भरकर पुलिस लाइन भेज दिया। पुलिस ने कुल 39 छात्रनेताओं को गिरफ्तार किया। सीओ कैंट राजकुमार यादव ने बताया कि आईसा के 28 और एनएसयूआई के 11 छात्रनेताओं को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।