सब्सक्राइब करें

योगी आदित्यनाथ के लिए एयू में चले पत्थर, लाठीचार्ज

Updated Sat, 21 Nov 2015 05:25 AM IST
विज्ञापन

योगी आदित्यनाथ के लिए एयू में चले पत्थर, लाठीचार्ज

lathi charge in allahabad university for cancellation program of yogi adityanath

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शुक्रवार को एक बार फिर तनाव और दहशत का माहौल रहा। कुछ घंटे पहले छात्रसंघ उद्घाटन समारोह पर रोक लगाए जाने तथा सांसद योगी आदित्य नाथ को औराई में ही गिरफ्तार किए जाने से नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा किया। सांसद केशव प्रसाद मौर्या और विनोद सोनकर को भी रोकने तथा उनकी गिरफ्तारी से छात्रों का गुस्सा और भड़क गया। इससे नाराज दोनों सांसद भी लक्ष्मी टाकीज चौराहे पर धरने पर बैठ गए। अचानक हजारों छात्रों के सड़क पर आने से दहशत का माहौल बन गया।


ब्यूरो/अमर उजाला, इलाहाबाद।

Trending Videos

योगी आदित्यनाथ के लिए एयू में चले पत्थर, लाठीचार्ज

lathi charge in allahabad university for cancellation program of yogi adityanath

रोके जाने पर नाराज युवकों की ओर से फोर्स पर पत्थरबाजी भी हुई। लक्ष्मी टाकीज चौराहा पर हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। इससे चारों तरफ भगदड़ मच गई। लाठीचार्ज और भगदड़ में छात्रों के अलावा आम नागरिक भी बुरी तरह से घायल हो गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि छात्रों ने दुकानों तथा आम लोगों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

योगी आदित्यनाथ के लिए एयू में चले पत्थर, लाठीचार्ज

lathi charge in allahabad university for cancellation program of yogi adityanath

एबीवीपी के बैनर तले विजयी विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चार पदाधिकारियों की ओर से समारोह की घोषणा की गई थी। योगी आदित्य नाथ को मुख्य अतिथि बनाया गया था लेकिन छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह समारोह के विरोध में रहीं। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए अनुमति दे दी थी। इसके विरोध में ऋचा तथा अन्य छात्रों ने बृहस्पतिवार को अनशन शुरू कर दिया। इसके बाद देर रात जिला प्रशासन ने कार्यक्रम निरस्त कर दिया। इससे छात्रों में जबरदस्त नाराजगी रही।

योगी आदित्यनाथ के लिए एयू में चले पत्थर, लाठीचार्ज

lathi charge in allahabad university for cancellation program of yogi adityanath

जिला प्रशासन के रोक के बावजूद समारोह आयोजित हुआ। हजारों की संख्या में छात्र भी पहुंचे। परिसर एक दिन पहले से ही छावनी में तब्दील रहा, लेकिन शुरू में फोर्स ने छात्रों को नहीं रोका। हालांकि अफसरों के आदेश पर कुछ देर बाद छात्रों का परिसर में प्रवेश रोक दिया गया। इसी दौरान वहां सांसद केशव प्रसाद मौर्या भी पहुंच गए लेकिन उन्हें लक्ष्मी टाकीज चौराहा पर रोक दिया गया। कुछ देर बाद सांसद विनोद सोनकर छात्रसंघ भवन गेट तक पहुंच गए लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें भीतर नहीं जाने दिया। इसके बाद केशव प्रसाद से वार्ता के बाद विनोद भी लक्ष्मी टाकीज पहुंच गए और धरने में शामिल हो गए। वहां यातायात बाधित होता देख दोनों सांसद जीएन झा हॉस्टल के पास आकर धरना देने लगे।

विज्ञापन

योगी आदित्यनाथ के लिए एयू में चले पत्थर, लाठीचार्ज

lathi charge in allahabad university for cancellation program of yogi adityanath

इन घटनाक्रम के बीच आयोजकों की ओर से विश्वविद्यालय परिसर में मंच से लगातार आदित्य नाथ के आने की सूचना दी जाती रही, लेकिन योगी को इलाहाबाद आते समय औराई के पास गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद योगी आदित्य नाथ ने मोबाइल पर छात्रों को संबोधित किया। आदित्य नाथ का संबोधन समाप्त होने के बाद छात्रों पर हुजूम सड़क पर आ गया। वे धरना दे रहे सांसदों के पास जा रहे थे। पुलिस की ओर से उन्हें छात्रसंघ भवन गेट पर भीतर ही रोकने की कोशिश की गई लेकिन छात्रों ने धक्का देकर गेट खोल दिया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed