{"_id":"464687b216b1a2cf6c23a0ee298f3f6b","slug":"minor-accident-of-bareilly-passenger-train","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जब रेलवे ट्रैक से उतरकर जमीन पर घिसटने लगी बरेली पैसेंजर","category":{"title":"India News Archives","title_hn":"इंडिया न्यूज़ आर्काइव","slug":"india-news-archives"}}
जब रेलवे ट्रैक से उतरकर जमीन पर घिसटने लगी बरेली पैसेंजर
Updated Sun, 08 Nov 2015 04:40 AM IST
विज्ञापन
जब रेलवे ट्रैक से उतरकर जमीन पर घिसटने लगी बरेली पैसेंजर
1 of 5
Link Copied
रेलवे के मैन्युवल वर्क पर ठीक से काम न होने के कारण बरेली पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई और जमीन पर घिसटने लगी। अधिकारियों का अनुमान है कि नॉन इंटरलॉकिंग सिस्टम फेल होने के बाद मैन्युवल वर्क पर ठीक से काम नहीं किया गया। इस कारण प्वाइंट नहीं बना और प्रयाग बरेली पैसेंजर का इंजन डिरेल हो गया।
ब्यूरो/अमर उजाला/रोजा (शाहजहांपुर)।
Trending Videos
जब रेलवे ट्रैक से उतरकर जमीन पर घिसटने लगी बरेली पैसेंजर
2 of 5
प्रयाग से चलकर बरेली जाने वाली 54377 अप दोपहर करीब पौने तीन बजे शाहबाद स्टेशन पर रुकी और चार मिनट रुकने के बाद उसको एसएम ने चला दिया था। ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी लूप लाइन संख्या चार से मेल लाइन पर आते हुए इंजन पटरी छोड़ बैठा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब रेलवे ट्रैक से उतरकर जमीन पर घिसटने लगी बरेली पैसेंजर
3 of 5
देखते-देखते पूरा इंजन जमीन पर आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंजन के बेपटरी होते ही कुछ डिब्बे भी असंतुलित हो गए, लेकिन ट्रेन की रफ्तार कम थी इस कारण किसी यात्री के कोई गंभीर चोट नहीं आई।
जब रेलवे ट्रैक से उतरकर जमीन पर घिसटने लगी बरेली पैसेंजर
4 of 5
यातायात निरीक्षक ने बताया कि इस डिरेलमेंट के कारणों की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई गई है।
विज्ञापन
जब रेलवे ट्रैक से उतरकर जमीन पर घिसटने लगी बरेली पैसेंजर
5 of 5
रेल सूत्र बताते हैं कि शाहबाद रेलवे स्टेशन का नान इंटरलॉकिंग सिस्टम फेल चल रहा था इसलिए काशन मेमो और मेन्यूवल वर्क के द्वारा प्वाइंटों को बनाकर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था। इसमें लापरवाही बरतने के संकेत मिल रहे हैं। जांच जारी है। इस डिरेलमेंट में रेल का यातायात प्रभावित नहीं हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।