सब्सक्राइब करें

कितने बड़े हैं दुनिया के ताकतवर राष्ट्राध्यक्षों के सरकारी आवास?

Updated Fri, 01 Jan 2016 08:29 AM IST
विज्ञापन

कितने बड़े हैं दुनिया के ताकतवर राष्ट्राध्यक्षों के सरकारी आवास?

official residence of head of states

7,RCR भारत के प्रधानमंत्री का औपचार‌िक पता है, ये आवास 14,101 स्क्वेयरमीटर फैला है। वैसे भारत का राष्ट्रपति भवन दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों के सबसे बड़े आधिकार‌िक आवासों में से एक है। ये 320 एकड़ में फैला है। आइए जानते हैं दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्कों के राष्‍ट्राध्यक्षों का आवास कितना बड़ा है।

Trending Videos

कितने बड़े हैं दुनिया के ताकतवर राष्ट्राध्यक्षों के सरकारी आवास?

official residence of head of states

10, डाउनिंग स्‍ट्रीट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का औपचारिक पता है। वेबमिंस्टर, लंदन स्थित ये बंगला 300 साल पुराना है, इसमें तकरीबन 300 कमरे हैं। बंगले के परिसर में आधे एकड़ में फैला एक बगीचा है। ये इमारत ब्रिटिश शाही घराने के महल बकिंघम पैलेस और संसद पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर के पास है। गैरआधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, ये इमारत 2500 स्‍क्वेयर मीटर में फैली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कितने बड़े हैं दुनिया के ताकतवर राष्ट्राध्यक्षों के सरकारी आवास?

official residence of head of states

राष्ट्राध्यक्षों के बंगलों की बात हो तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के आवास का जिक्र भी जरूरी है। 44000, कॉस्टिट्यूशन एवेन्यू, इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री सचिवालय पाकिस्तान प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास है। इमारत का निर्माण 1963 में शुरू हुआ था और 1970 में ये बनकर पूरी हुई। इसके निर्माण में 3.6 मि‌लियन खर्च हुए थे। 1973 से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इस इमारत में रह रहे हैं।

कितने बड़े हैं दुनिया के ताकतवर राष्ट्राध्यक्षों के सरकारी आवास?

official residence of head of states

एलिसी पैलेस 1848 से फ्रांस के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है। इमारत की न‌ींव 1718 में पड़ी थी और ये 1722 में बनकर पूरी हुई। इमारत के चारों ओर दो एकड़ में फैला उद्यान है।

विज्ञापन

कितने बड़े हैं दुनिया के ताकतवर राष्ट्राध्यक्षों के सरकारी आवास?

official residence of head of states

रूस के राष्ट्रपति के औपचारिक पते के रूप में क्रैमलिन ही मशहूर रहा है। हालांकि वर्ष 2000 से 'नोवो ओगार्योयो' रूसी राष्ट्राध्यक्षों का औपचारिक निवास हो चुका है। रूस के वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार इस इमारत को अपना आवास बनाया था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed