{"_id":"e5913afd0a1cf335ee3e88f630016557","slug":"official-residence-of-head-of-states","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कितने बड़े हैं दुनिया के ताकतवर राष्ट्राध्यक्षों के सरकारी आवास?","category":{"title":"India News Archives","title_hn":"इंडिया न्यूज़ आर्काइव","slug":"india-news-archives"}}
कितने बड़े हैं दुनिया के ताकतवर राष्ट्राध्यक्षों के सरकारी आवास?
Updated Fri, 01 Jan 2016 08:29 AM IST
विज्ञापन
कितने बड़े हैं दुनिया के ताकतवर राष्ट्राध्यक्षों के सरकारी आवास?
1 of 10
Link Copied
7,RCR भारत के प्रधानमंत्री का औपचारिक पता है, ये आवास 14,101 स्क्वेयरमीटर फैला है। वैसे भारत का राष्ट्रपति भवन दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों के सबसे बड़े आधिकारिक आवासों में से एक है। ये 320 एकड़ में फैला है। आइए जानते हैं दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्कों के राष्ट्राध्यक्षों का आवास कितना बड़ा है।
Trending Videos
कितने बड़े हैं दुनिया के ताकतवर राष्ट्राध्यक्षों के सरकारी आवास?
2 of 10
10, डाउनिंग स्ट्रीट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का औपचारिक पता है। वेबमिंस्टर, लंदन स्थित ये बंगला 300 साल पुराना है, इसमें तकरीबन 300 कमरे हैं। बंगले के परिसर में आधे एकड़ में फैला एक बगीचा है। ये इमारत ब्रिटिश शाही घराने के महल बकिंघम पैलेस और संसद पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर के पास है। गैरआधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, ये इमारत 2500 स्क्वेयर मीटर में फैली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कितने बड़े हैं दुनिया के ताकतवर राष्ट्राध्यक्षों के सरकारी आवास?
3 of 10
राष्ट्राध्यक्षों के बंगलों की बात हो तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के आवास का जिक्र भी जरूरी है। 44000, कॉस्टिट्यूशन एवेन्यू, इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री सचिवालय पाकिस्तान प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास है। इमारत का निर्माण 1963 में शुरू हुआ था और 1970 में ये बनकर पूरी हुई। इसके निर्माण में 3.6 मिलियन खर्च हुए थे। 1973 से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इस इमारत में रह रहे हैं।
कितने बड़े हैं दुनिया के ताकतवर राष्ट्राध्यक्षों के सरकारी आवास?
4 of 10
एलिसी पैलेस 1848 से फ्रांस के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है। इमारत की नींव 1718 में पड़ी थी और ये 1722 में बनकर पूरी हुई। इमारत के चारों ओर दो एकड़ में फैला उद्यान है।
विज्ञापन
कितने बड़े हैं दुनिया के ताकतवर राष्ट्राध्यक्षों के सरकारी आवास?
5 of 10
रूस के राष्ट्रपति के औपचारिक पते के रूप में क्रैमलिन ही मशहूर रहा है। हालांकि वर्ष 2000 से 'नोवो ओगार्योयो' रूसी राष्ट्राध्यक्षों का औपचारिक निवास हो चुका है। रूस के वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार इस इमारत को अपना आवास बनाया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।