सब्सक्राइब करें

तस्वीरें: रोमानिया के नाइट क्लब में विस्फोट, 27 लोगों की मौत

Updated Sun, 01 Nov 2015 09:00 AM IST
विज्ञापन

तस्वीरें: रोमानिया के नाइट क्लब में विस्फोट, 27 लोगों की मौत

Pics:Blast at club in Bucharest kills 27

बुखारेस्ट के एक नाइट क्लब में हुए विस्फोट में 27 लोगों की मौत हो गई और 184 लोग घायल हो गए।  रोमानिया के गृहमंत्री गैब्रियल ओप्रिया ने बताया किकॉलेक्टिव नाइट क्लब में एक रॉक संगीत समारोह के बाद की गई आतिशबाजी के दौरान यह विस्फोट हुआ। यह राजधानी में कई दशकों में हुआ सबसे दर्दनाक हादसा है।

loader

Trending Videos

तस्वीरें: रोमानिया के नाइट क्लब में विस्फोट, 27 लोगों की मौत

Pics:Blast at club in Bucharest kills 27

आग लगने और विस्फोट के बाद भगदड़ मच गई। करीब 400 लोग जिनमें ज्यादातर नौजवान थे क्लब से निकलने के लिए उसके भूतल के एकमात्र रास्ते की ओर दौड़े। गृहमंत्री कॉलेक्टिव क्लब में पहुंच गए जहां गुडबॉय टू ग्रेविटी बैंड का कार्यक्रम चल रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

तस्वीरें: रोमानिया के नाइट क्लब में विस्फोट, 27 लोगों की मौत

Pics:Blast at club in Bucharest kills 27

मंत्रालय ने बताया कि जहां यह हादसा हुआ वहां 60 एंबुलेंस और आग बुझाने वाली गाड़ियां भेज दी गईं। उपगृहमंत्री रायद अराफात ने शनिवार को आपात बैठक के बाद बताया, ‘ मरने वाले 27 में से 17 की अभी पहचान की जानी बाकी और 146 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती। बदकिस्मती से इस विस्फोट में आग के कारण गंभीर रूप से झुलसे लोगों की हालत देखकर मरनेवालों की तादाद और बढ़ सकती है।’

तस्वीरें: रोमानिया के नाइट क्लब में विस्फोट, 27 लोगों की मौत

Pics:Blast at club in Bucharest kills 27

डिजी 24 टेलीविजन ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि मंच पर जहां इस बैंड का कार्यक्रम चल रहा था वहां  सजावट के लिए लगाए गए पॉलियस्टर में चिंगारी से आग लगने के कारण यह विस्फोट हुआ। एक खुशकिस्मत  शख्स नंगे पांव ही बिना जूते के महफूज बाहर आया। इस शख्स ने बताया, ‘क्लब से बाहर आने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई’।

विज्ञापन

तस्वीरें: रोमानिया के नाइट क्लब में विस्फोट, 27 लोगों की मौत

Pics:Blast at club in Bucharest kills 27

उधर छोटी मोटी चोट के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाली एक युवती ने बताया, ‘ क्लब में बस आग की लपटें ही दिखाई दे रहीं थी। महज पांच सेकेंड के भीतर ही पूरी छत जल गई। अगले तीन सेकेंड में हमें जो एकमात्र दरवाजा दिखाई दिया हम उसकी ओर दौड़े।’सरकार ने इस हादसे पर शनिवार से तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की ।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed