तस्वीरें नि:शब्द होती हैं, फिर भी जिंदगी की भागमभाग को बखूबी बयां कर सकती हैं। तस्वीरें खुद तो कुछ नहीं कहती मगर इन्हें देखने वाले के जेहन में एक ऐसा रंगमंच जरूर तैयार कर देती हैं जहां कला, कलाकार और कहानी आइने की तरह साफ हो जाती है। इस शांत दुनिया के रहने वाले लोग भी उतने फुरसतिया होते हैं जितने की हम, तो चलिए आपको इंसानों की शोरभरी बस्ती से जंगल की बेहत शांत, सौम्य और निष्कपट दुनिया से रूबरू करवाते हैं। देखिए जंगल के कुछ बेबाक पलों की उम्दा तस्वीरें।
जंगल की कहानी बयां करती ये तस्वीरें खूब सराही गईं
Updated Wed, 25 Mar 2015 03:29 PM IST
विज्ञापन
जंगल की कहानी बयां करती ये तस्वीरें खूब सराही गईं