{"_id":"ea4ff46575431498f6996519ea45ea5b","slug":"woman-throws-slipper-on-kushinagar-sp","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PICS: गुस्से में आग-बबूला महिला ने एसपी पर फेंकी चप्पल","category":{"title":"India News Archives","title_hn":"इंडिया न्यूज़ आर्काइव","slug":"india-news-archives"}}
PICS: गुस्से में आग-बबूला महिला ने एसपी पर फेंकी चप्पल
PICS: गुस्से में आग-बबूला महिला ने एसपी पर फेंकी चप्पल
1 of 8
Link Copied
कुशीनगर के खड्डा में बार-बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से नाराज एक महिला ने मंगलवार को तहसील दिवस में मौजूद एसपी पर चप्पल फेंक दी। जब वह दूसरी चप्पल फेंकने के लिए बढ़ी, तब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला फरियादियों ने उसे रोक लिया। इस दौरान वहां डीएम सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
Trending Videos
PICS: गुस्से में आग-बबूला महिला ने एसपी पर फेंकी चप्पल
2 of 8
काफी देर तक तहसील में हंगामे की स्थिति रही। महिला और अन्य दो महिलाओं को थाने भेजा गया, जहां से उन्हें छोड़ दिया गया। इस मामले में महिला, उसके पति समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
PICS: गुस्से में आग-बबूला महिला ने एसपी पर फेंकी चप्पल
3 of 8
खड्डा तहसील बनने के बाद मंगलवार को पहली बार तहसील दिवस का आयोजन हुआ था। इसमें डीएम लोकेश एम, एसपी ललित कुमार सिंह, सीडीओ जनार्दन बरनवाल सहित कई अधिकारी फरियादियों की दिक्कतें सुनने पहुंचे थे। इसमें बड़ी संख्या में लोग आए थे।
PICS: गुस्से में आग-बबूला महिला ने एसपी पर फेंकी चप्पल
4 of 8
इसी दौरान हनुमानगंज क्षेत्र के ग्राम बुलहवा के पथलहवा टोला निवासी यूसुफ की पत्नी शाबिरा बेगम ने पैर से चप्पल निकालकर एसपी के ऊपर फेंक दी। यह देख वहां मौजूद लोग कुछ देर के लिए हतप्रभ रह गए। जब तक कोई कुछ समझता, तब तक शाबिरा ने फेंकने के लिए दूसरी चप्पल भी हाथ में उठा ली।
विज्ञापन
PICS: गुस्से में आग-बबूला महिला ने एसपी पर फेंकी चप्पल
5 of 8
तहसीलदार सौरभ पांडेय सहित अन्य लोग उसे समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन महिला के गुस्से के आगे सब बेबस दिखे। उस वक्त वहां एक भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं होने से काफी देर तक शाबिरा हंगामा करती रही, उसके साथ दो अन्य महिलाएं भी थीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।