सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Women Travel Safety Tips: महिलाएं ध्यान दें! भारतीय रेलवे में सफर करना है तो ये 9 सुरक्षा टिप्स अपनाएं

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 09 Dec 2025 03:36 PM IST
सार

Women Travel Safety Tips: जो महिलाएं भारतीय रेल से यात्रा करने जा रही हैं, उन्हें सुरक्षित सफर के लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

विज्ञापन
Indian Railways Women Travel Safety Tips And Precautions In Hindi
महिला रेल यात्रियों के लिए सुरक्षा टिप्स - फोटो : adobe

Women Travel Safety Tips: रेल यात्रा का अपना ही आनंद है। खिड़की के बाहर से भागती हरियाली, खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य और एक के बाद एक शहरों की टिमटिमाहट गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही एक अच्छा अनुभव दे जाते हैं। हालांकि इस रोमांचक सफर का मजा तब खराब हो जाता है,  जब आपकी लापरवाही सुरक्षा पर खतरा बन जाती है। भारतीय रेलवे की यात्रा मजेदार तो होती है, बशर्ते सुरक्षित तरीके से की जाए, खासकर महिलाओं के लिए। 



जरा सी सतर्कता पूरी यात्रा को सुरक्षित, सहज और आनंद से भर सकती है। वहीं कुछ छोटी-छोटी गलतियां दुर्घटना, अनहोनी या विपत्ति का कारण बन सकती हैं। भारत में लाखों महिलाएं रोज ट्रेन से सफर करती हैं। सफर के सपने बड़े हों, लेकिन सुरक्षा की बुद्धिमत्ता उससे भी बड़ी होनी चाहिए। ऐसे में महिलाओं को डरकर नहीं पूरी तैयारी के साथ यात्रा करनी चाहिए। साहसी के साथ समझदार बनिए ताकि अकेले रेल यात्रा करना सुरक्षित और सहज रहे। यहां महिलाओं के लिए सुरक्षित रेल यात्रा के लिए नौ टिप्स दिए जा रहे हैं, जो उन्हें अनिवार्य रूप से अपनाने चाहिए। हर महिला यात्री को भारतीय रेलवे में सफर करते समय हमेशा कुछ बातों को याद रखना चाहिए।

 

Trending Videos
Indian Railways Women Travel Safety Tips And Precautions In Hindi
पहले से टिकट बुक करें - फोटो : Amar Ujala

पहले से टिकट बुक करें

सुरक्षित यात्रा की शुरुआत सिर्फ सफर के दौरान नहीं होती, बल्कि यात्रा से पहले ही तैयारी करनी पड़ती है। त्योहार का सीजन हो तो भारतीय रेलवे की टिकट किसी काॅन्सर्ट से भी ज्यादा तेजी से बुक हो जाती हैं। ऐसे में यात्रा डेट से काफी पहले अपनी टिकट बुक करा लें। ये यात्रा से पहले आपके लिए होने वाले सिरदर्द और टेंशन को कम कर देता है। ध्यान रखें कि टिकट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक एप्स से ही करें। किसी एजेंट या संदिग्ध वेबसाइट पर भरोसा न करें। कई बार कंफर्म टिकट का साझा देकर फ्राॅड वेबसाइट आपको बेवकूफ भी बना देती हैं। पहले से टिकट बुक करने पर रेलवे सिस्टम में आपका नाम दर्ज हो जाता है, जो सुरक्षा की पहली सीढ़ी है।
 


महिला कोटा या केवल महिला कोच चुनें

सेफ ज़ोन चुनना समझदारी है। भारतीय रेलवे महिला सुरक्षा और सहजता को ध्यान में रखते हुए महिला कोटा बर्थ और केवल महिला कोच का विकल्प भी देता है। ऐसे में ऑनलाइन बुकिंग करते समय Ladies Quota सिलेक्ट करें। महिला कोच आमतौर पर गार्ड केबिन के पास होते हैं, जहां RPF लगातार निगरानी करती है। ऐसे में सुरक्षित यात्रा का विकल्प अपनाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Indian Railways Women Travel Safety Tips And Precautions In Hindi
रेलवे स्टेशन - फोटो : Adobe Stock

अनजान स्टेशन पर रात में न उतरें

अगर देर रात ट्रेन किसी स्टेशन पर रुके तो इसे अपने लिए गैर सुरक्षित समझें और यहां भूल से भी न उतरें। ट्रेन बुक करते समय ध्यान रखें कि गाड़ी आपके गंतव्य स्टेशन पर रात में न पहुंचें। अपनी मंजिल पर दिन में पहुंचने वाली ट्रेन चुनें। अगर देर रात पहुंचना हो तो पहले से कैब बुक करें या किसी विश्वसनीय व्यक्ति को पिक करने के लिए बुलाएं। जागरूकता आपका सबसे बड़ा कवच है। साहसी बनने के चक्कर में गलती न करें। 


यात्रा की डिटेल भरोसेमंद व्यक्ति से साझा करें

अपना कोच नंबर, PNR, सीट नंबर और ट्रेन का नाम जैसी यात्रा संबंधित जानकारी परिवार के सदस्य या किसी भरोसेमंद व्यक्ति से शेयर करें। इसे रणनीतिक सुरक्षा कहते हैं, ना कि ओवरशेयरिंग। ट्रेन में देरी हो तो करीबी को अपडेट देते हैं। उससे लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं। 

Indian Railways Women Travel Safety Tips And Precautions In Hindi
सामान साथ रखें - फोटो : Adobe

सामान सुरक्षित और लॉक रखें

त्योहार के सीजन में रेलवे स्टेशनों से लेकर ट्रेन यात्रा तक में भीड़, शोर और जेबकतरी बढ़ जाती है। ऐसे में सफर पर निकलें तो बैग में ताला जरूर लगाएं, सामान को बर्थ के पास चेन से बांध सकते हैं। साथ ही फोन, आईडी और वाॅलेट को एक छोटे पर्स में रखकर हमेशा अपने पास रखें। सोते समय इस बैग को सिर के नीचे या शरीर के करीब ही रखें। 


सहयात्रियों से सीमित बातचीत 

मित्रता अच्छी है लेकिन एक सीमा तक। रेल सफर के दौरान सहयात्रियों से बातचीत होना सामान्य है। इससे रास्ता और मजेदार तरीके से कट जाता है लेकिन अपने घर का पता, होटल लोकेशन, सोलो ट्रैवलिंग कर रहे हैं, जैसी बातों को अपने तक रखें। दोस्त बनें लेकिन धोखाधड़ी का शिकार न बनें। यात्रा के दौरान मिले दोस्त से ओवरशेयरिंग न करें।

विज्ञापन
Indian Railways Women Travel Safety Tips And Precautions In Hindi
महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर - फोटो : Amar Ujala

टेक्नोलॉजी को सुरक्षा कवच  बनाएं

मोबाइल फोन सिर्फ रील देखने या गाने सुनने के लिए नहीं होता है, बल्कि ये आपकी सुरक्षा कवच का काम भी करता है। फोन पर रेल मदद एप, आरपीएफ हेल्पलाइन 182 सेव करें। किसी भरोसेमंद के साथ लाइव लोकेशन शेयर करें। इमरजेंसी कॉन्टैक्ट स्पीड डायल में रखें।
 

सेफ्टी एसेंशियल्स साथ रखें

आप कोई फिल्म की हीरोइन नहीं हैं कि हीरो आपको सही समय पर बचाने आ जाएगा। खुद को सुरक्षा की जिम्मेदारी आपको खुद ही उठानी पड़ेगी। इसके लिए तैयार रहें। अपने साथ छोटी टॉर्च, पेपर स्प्रे, सीटी और पॉवर बैंक रखें। क्योंकि तैयारी ही ताकत है।


इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर याद रखें

घबराहट के वक्त फोन पर नंबर खोजने का समय नहीं मिलता। इसलिए आरपीएफ हेल्पलाइन 182, मेरी सहेली एप फोन स्क्रीन पर सेव करें। अगर कुछ अजीब लगे तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed