सब्सक्राइब करें

Basant Panchami 2026: वसंत पंचमी पर अर्पित करें मां सरस्वती के प्रिय भोग, बनेंगे सफलता के योग

धर्म डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 20 Jan 2026 01:01 PM IST
सार

Saraswati Puja Bhog: वसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती को उनके प्रिय भोग अर्पित करने से वे शीघ्र प्रसन्न होती हैं और साधक के जीवन से शिक्षा, नौकरी और करियर से जुड़ी बाधाएं दूर करती हैं। आइए जानते हैं कि वसंत पंचमी पर मां सरस्वती को किन चीजों का भोग लगाएं।
 

विज्ञापन
Basant Panchami 2026 Bhog list Offer these things to Goddess Saraswati to get Success
मां सरस्वती के प्रिय भोग - फोटो : Amar Ujala

Basant Panchami 2026 Bhog: हर वर्ष वसंत पंचमी का पर्व पूरे देश में श्रद्धा, आस्था और उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह दिन ज्ञान, विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है। वसंत पंचमी के अवसर पर घरों, मंदिरों, शिक्षण संस्थानों, स्कूलों और कॉलेजों में सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है। मान्यताओं के अनुसार इसी दिन मां सरस्वती का अवतरण हुआ था, इसलिए इस तिथि पर उनकी विधि-विधान से आराधना करने का विशेष महत्व बताया गया है।



इस वर्ष वसंत पंचमी का पर्व 23 जनवरी 2026 को मनाया जा रहा है। ज्योतिषीय दृष्टि से यह तिथि अत्यंत शुभ मानी जा रही है। यह शुभ दिन पूजा-पाठ और भोग अर्पण के लिए अत्यंत फलदायी माना जाता है। ऐसे में यदि मां सरस्वती को उनके प्रिय भोग अर्पित किए जाएं तो वे शीघ्र प्रसन्न होती हैं और साधक के जीवन से शिक्षा, नौकरी और करियर से जुड़ी बाधाएं दूर करती हैं।

Trending Videos
Basant Panchami 2026 Bhog list Offer these things to Goddess Saraswati to get Success
सरस्वती पूजा में लगाए जाने वाले भोग - फोटो : adobe stock

सरस्वती पूजा में लगाए जाने वाले भोग
केसर भात

वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा करने के बाद उन्हें केसर युक्त भात का भोग अर्पित करना शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है और आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Basant Panchami 2026 Bhog list Offer these things to Goddess Saraswati to get Success
मीठे चावल - फोटो : इंस्टाग्राम

मीठे चावल
इस शुभ दिन पर मां सरस्वती को मीठे चावल का भोग भी लगाया जाता है। चावल में गुड़ या मिश्री मिलाकर प्रसाद तैयार किया जा सकता है। ऐसा करने से देवी की कृपा प्राप्त होती है और पढ़ाई में आ रही परेशानियां दूर होती हैं।

Basant Panchami 2026: वसंत पंचमी पर करें ये खास उपाय, मिलेगी बुद्धि और मां सरस्वती का आशीर्वाद
 

Basant Panchami 2026 Bhog list Offer these things to Goddess Saraswati to get Success
बेसन के लड्डू - फोटो : इंस्टाग्राम

बेसन के लड्डू
मां सरस्वती को बेसन के लड्डू अर्पित करना भी अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस भोग को लगाने से लंबे समय से अटके हुए कार्यों में गति आती है और सफलता के योग बनते हैं।

विज्ञापन
Basant Panchami 2026 Bhog list Offer these things to Goddess Saraswati to get Success
पीली मिठाई - फोटो : Freepik

पीली मिठाई
वसंत पंचमी के अवसर पर पीले रंग की मिठाई का भोग लगाने का विशेष महत्व है। धार्मिक विश्वास है कि इससे व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि होती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed