8th Pay Commission implemented: जो भी लोग नौकरी करते हैं उनकी एक इच्छा तो हमेशा ये रहती है कि उनकी सैलरी बढ़ जाए। वैसे तो प्राइवेट कंपनियां एक-एक साल में सैलरी बढ़ाती हैं। पर कई बार मनमुताबिक, सैलरी कहां ही बढ़ पाती है। वहीं, बात अगर सरकारी कर्मचारियों की करें तो उन्हें कई तरह के भत्ते और वेतन लागू कर सरकार उनकी सैलरी में इजाफा करती रहती है।
{"_id":"6902f02462403d18d00465d7","slug":"8th-pay-commission-implemented-how-much-will-the-salary-of-lower-division-clerk-increase-2025-10-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"8वां वेतन आयोग लागू: लोअर डिवीजन क्लर्क की कितनी बढ़ेगी सैलरी? यहां समझें पूरा गणित","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
8वां वेतन आयोग लागू: लोअर डिवीजन क्लर्क की कितनी बढ़ेगी सैलरी? यहां समझें पूरा गणित
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Thu, 30 Oct 2025 01:11 PM IST
सार
8th Pay Commission Ke Baad Clerk Ki Salary Kitni Hogi: अगर आप भी क्लर्क की नौकरी करते हैं, तो जान लें कि 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद आपकी सैलरी कितनी बढ़ सकती है।
विज्ञापन
8वें वेतन आयोग से लोअर डिवीजन क्लर्क की सैलरी कितनी बढ़ेगी?
- फोटो : Amar Ujala
8वें वेतन आयोग से लोअर डिवीजन क्लर्क की सैलरी कितनी बढ़ेगी?
- फोटो : अमर उजाला
- दरअसल, लोअर डिविजन क्लर्क की सैलरी कितनी बढ़ सकती है, इस पर लगभग काफी लोगों की नजर है। बात अगर ये करें कि लोअर डिविजन क्लर्क की सैलरी 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद कितनी हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
8वें वेतन आयोग से लोअर डिवीजन क्लर्क की सैलरी कितनी बढ़ेगी?
- फोटो : Adobe Stock
मौजूदा समय में क्या है सैलरी?
- लोअर डिविजन क्लर्क लेवल-2 में आते हैं। इनका ग्रेड पे 1900 रुपये होता है। अब यहां समझिए कि 7वें वेतन आयोग के हिसाब से देखें तो उनकी बेसिक सैलरी 18000 रुपये है। जबकि, अलग से एचआरए, डीए, ट्रेवल अलावेंस आदि भी मिलता है और इन सभी को मिलकार उनकी सैलरी लगभग 37 हजार 120 रुपये से लेकर 39 हजार 370 रुपये के बीच हो जाती है।
8वें वेतन आयोग से लोअर डिवीजन क्लर्क की सैलरी कितनी बढ़ेगी?
- फोटो : Adobe Stock
कितनी बढ़ सकती है सैलरी?
- 8वें वेतन आयोग का न्यूनतम मूल वेतन मौजूदा समय में 18 हजार रुपये से लेकर 19 हजार रुपये है। वहीं, अब ये बढ़कर लगभग 26 हजार रुपये तक हो सकता है। जान लें कि आयोगों में सबसे अहम फिटमेंट फैक्टर का रोल होता है जिसके आधार पर सैलरी में बढ़ोतरी होती है। जहां 7वें वेतन आयोग में ये फैक्टर 2.57 गुना था, तो वहीं अब ये फैक्टर 3.00 से 3.42 गुना तक तय किया जाता है जिससे सैलरी में बढ़ोतरी देखी जाएगी।
विज्ञापन
8वें वेतन आयोग से लोअर डिवीजन क्लर्क की सैलरी कितनी बढ़ेगी?
- फोटो : Adobe Stock
- ऐसे में लोअर डिविजन क्लर्क की बेसिक सैलरी 19 हजार 900 नया फिटमेंट फैक्टर 3.00 होता है तो सैलरी 59 हजार 700 रुपये हो सकती है। यही नहीं, 8वां वेतन आयोग एक नया पे मैक्ट्रिस भी जारी करेगा और इस वजह से लोअर डिविजन क्लर्क का नया मूल वेतन 26 हजार 600 से शुरू होते हुए नए मैट्रिक्स में लेवल 2/3 के पहले सेल में 59 हजार 700 या आयोग द्वारा तय की गई राशन हो सकती है। हालांकि, कितनी सैलरी बढ़ेगी अभी इसका आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।