Android Advance Protection: आज के डिजिटल युग में हम में से अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन है। हम अपने कई जरूरी काम स्मार्टफोन की मदद से कर पा रहे हैं। हमारे मोबाइल फोन में निजी जानकारी, बैंकिंग डिटेल्स, और कई जरूरी डाटा सुरक्षित रहता है। हालांकि, बीते वर्षों में जिस तेजी से साइबर अपराध के मामलों में वृद्धि हुई है, ऐसे में इनके चोरी या हैक होने का खतरा काफी ज्यादा रहता है।
आज हम आपको गूगल के एक सीक्रेट फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। यह फीचर आपके स्मार्टफोन की साइबर सुरक्षा के लिए काफी जरूरी है। गूगल का यह फीचर आपके स्मार्टफोन में डाटा की सुरक्षा करता है। इसके अलावा यह अनधिकृत एक्सेस से भी बचाने का काम करता है। अगर आप अपने स्मार्टफोन को साइबर खतरों से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसके बारे में पता होना जरूरी है।
2 of 5
Smartphone
- फोटो : FREEPIK
गूगल के इस फीचर का नाम एडवांस प्रोटेक्शन मोड है। यह फीचर आपके स्मार्टफोन में उन सभी फंक्शनों को ऑन करके रखता है, जो यूजर को मैनुअली सेट करना पड़ता है। गूगल ने एंड्रॉयड 16 में इस फीचर को पेश किया है।
Aadhaar: अब मुफ्त में करा सकेंगे बच्चों का आधार कार्ड अपडेट, जानिए कब तक लागू रहेगी यह सुविधा
3 of 5
Smartphone
- फोटो : FREEPIK
एडवांस प्रोटेक्शन मोड में गूगल प्ले प्रोटेक्ट हमेशा ऑन रहता है। यह आपके स्मार्टफोन में मौजूद एप्स को लगातार स्कैन करता रहता है ताकि कोई खतरनाक वायरस फोन में न आ सके। अगर कोई ऐसा संदिग्ध एप मिलता है तो यह फीचर उसे तुरंत ब्लॉक कर देता है।
WhatsApp: व्हाट्सएप की इस सेटिंग से आप खुद तय कर सकते हैं कौन देख सकता है आपका स्टेटस
4 of 5
Smartphone
- फोटो : FREEPIK
वहीं अगर आप इंटरनेट की मदद से APK फाइल डाउनलोड करते हैं तो यह फीचर आपके स्मार्टफोन को एडिशनल सिक्योरिटी भी प्रदान करता है। इसके अलावा यह फीचर उन एप्स से भी बचाता है तो जो कि चोरी छिपे डाटा को चुरा सकते हैं।
Aadhaar Card: 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कैसे बनता है? जानिए किन डॉक्यूमेंट्स की होती है जरूरत
5 of 5
Smartphone
- फोटो : FREEPIK
इस फीचर का इस्तेमाल आप एंड्रॉयड 16 में ही कर सकते हैं। इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी के विकल्प का चयन करना है। इसके बाद एडवांस प्रोटेक्शन ऑप्शन को सर्च करें। नेक्स्ट स्टेप पर डिवाइस प्रोटेक्शन को ऑन करें।
Govt Scheme: 5 लाख का लोन वो भी बिना ब्याज! सरकार चला रही है शानदार योजना, ऐसे मिलेगा लाभ