सब्सक्राइब करें

Chhath Bank Holiday 2025: क्या आज भी छठ पूजा की वजह से बंद रहेंगे बैंक? यहां जानें

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Tue, 28 Oct 2025 07:30 AM IST
सार

Kya Aaj Bank Band Hai: आज छठ पूजा का समापन हो रहा है। व्रती महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य दे रही हैं। ऐसे में क्या आज भी बैंकों की छुट्टी है या बैंक खुले हैं।

विज्ञापन
Bank Holiday Chhath Puja 2025 Will Banks Remain Closed in you city Check Full Holiday List
बैंक आज खुले हैं क्या? - फोटो : Amar Ujala

Bank Holiday Chhath Puja 2025: आज छठ महापर्व का समापन हो रहा है। जिन महिलाओं ने व्रत रखा है, वे उगते सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ अर्पित कर रही हैं जिसके लिए तड़के से ही श्रद्धालु देशभर के घाटों पर जुट गए। बिहार से लेकर देश के बाकी जगहों पर भी छठ पूजा का उत्साह देखने को मिला।



छठ पर्व का चौथा दिन उषा काल का अर्घ्य के रूप में मनाया जाता है जिसमें उगते सूरज को अर्घ्य देकर उनकी पूजा की जाती है। इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और खूब उत्साह के साथ इस दिन को मनाते हैं। ऐसे में आज छठ पूजा का समापन हो रहा है, लेकिन क्या आज भी बैंक बंद हैं। जैसा कि कल कुछ शहरों में बैंक बंद थे, तो क्या आज बैंक बंद हैं या खुले हैं। तो चलिए भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट के हिसाब से जानते हैं कि क्या आज बैंकों की छठ की छुट्टी है या नहीं। आगे आप इस बारे में जान सकते हैं...

Bank Holiday Chhath Puja 2025 Will Banks Remain Closed in you city Check Full Holiday List
बैंक आज खुले हैं क्या? - फोटो : Adobe Stock

क्या आज बैंकों की छुट्टी है?

  • आज के समय में कई काम ऐसे हैं जिनके कारण लोगों को बैंक जाना पड़ता है। भले ही कई काम ऑनलाइन हो गए हैं। जैसे, किसी को पैसे भेजने हो, किसी से पैसे प्राप्त करने हो, क्रेडिट कार्ड बनवाना हो, लोन लेना हो आदि। ऐसे ही कई अन्य काम भी खाताधारक ऑनलाइन करवा सकते हैं। पर कई कामों के लिए बैंक भी जाना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bank Holiday Chhath Puja 2025 Will Banks Remain Closed in you city Check Full Holiday List
बैंक आज खुले हैं क्या? - फोटो : Adobe Stock
  • जैसे, अगर आप किसी काम से बैंक जाना चाह रहे हैं तो पहले जान लें कि कहीं आज बैंक बंद तो नहीं है। आरबीआई की छुट्टियों वाली लिस्ट के मुताबिक, आज यानी 28 अक्तूबर को छठ पूजा (सुबह की पूजा) के कारण पटना और रांची में बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं, देश के बाकी बैंक आज रोज की तरह खुलेंगे।
Bank Holiday Chhath Puja 2025 Will Banks Remain Closed in you city Check Full Holiday List
बैंक आज खुले हैं क्या? - फोटो : Adobe Stock

अब कब-कब बैंक बंद रहेंगे?

  • अगर आप इस महीने में बचे हुए दिनों में बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो जान लें कि 31 अक्तूबर को बैंक बंद रहेंगे। इस दिन सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिवस है। इसलिए सिर्फ अहमदाबाद में बैंक बंद रहेंगे और इसके अलावा देश के बाकी बैंक खुलेंगे।
विज्ञापन
Bank Holiday Chhath Puja 2025 Will Banks Remain Closed in you city Check Full Holiday List
बैंक आज खुले हैं क्या? - फोटो : Adobe Stock
  • 29 और 30 अक्तूबर को अगर आप बैंक जाना चाहें तो जा सकते हैं, क्योंकि इन दोनों दिनों में बैंक खुलेंगे। आरबीआई की छुट्टियों वाली लिस्ट के मुताबिक, इन दोनों दिनों में किसी भी तरह की छुट्टी नहीं है जिसकी वजह से बैंकों में रोज की तरह काम होगा और ये आम लोगों के लिए खुलेंगे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed