सब्सक्राइब करें

Solutions For Cold Water: अब टंकी से नहीं आएगा बर्फ जैसा ठंडा पानी, जानिए फ्री का जुगाड़ जो रखेगा पानी गर्म

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 26 Dec 2025 03:04 PM IST
सार

Solutions For Cold Water: अगर आपके घर पर सर्दी के मौसम में नल से बेहद ठंडा पानी आता है तो यहां हम आपको एक देसी जुगाड़ बताने जा रहे हैं। ताकि आपको इस मौसम में दिक्कत न हो।

विज्ञापन
easy hacks for keep warm water in tank during winter
सर्दी के मौसम में नल से आता है बर्फ जैसा ठंडा पानी तो ये तरीका आएगा आपके काम - फोटो : Adobe Stock

Hot Water In Winter: सर्दी के मौसम में घरों में नल से जो पानी आता है, वो अक्सर इतना ठंडा होता है कि नहाना या उसका इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बाजार में पानी की टंकी के लिए इंसुलेशन कवर तो मिलते हैं, लेकिन उनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है। ये कवर पानी के तापमान को सामान्य रखने का काम करते हैं। लेकिन हर किसी से लिए इन कवर को खरीद पाना मुश्किल हो सकता है। 



ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपको एक सस्ता और देसी तरीका बताएंगे, जिससे आप अपनी पानी की टंकी को कवर करके ठंडे पानी से छुटकारा पा सकते हैं। हमारे बताए तरीके से आप न केवल सर्दी में ठंडे पानी से राहत पा सकते हैं, बल्कि अपनी पुरानी चीजों को भी काम में ला सकते हैं। 

Trending Videos
easy hacks for keep warm water in tank during winter
सर्दी के मौसम में नल से आता है बर्फ जैसा ठंडा पानी तो ये तरीका आएगा आपके काम - फोटो : Adobe Stock
फोम शीट का इस्तेमाल

अगर आपको अपनी पानी की टंकी को ठंडे मौसम में गर्म बनाए रखना है, तो फोम शीट का इस्तेमाल एक बेहतरीन और किफायती तरीका हो सकता है। ये फोम शीट आमतौर पर नए कपड़ों, सूटों या वस्त्रों की पैकिंग में मिलती है, जो अक्सर लोग फेंक देते हैं। लेकिन ये शीट वास्तव में बेहतरीन इंसुलेटर्स होती हैं। आप इन फोम शीट्स को पानी की टंकी के चारों ओर लपेट सकते हैं। इस शीट की खासियत ये है कि यह बाहरी ठंड को अंदर आने से रोकती है और टंकी के अंदर के पानी को गर्म बनाए रखती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
easy hacks for keep warm water in tank during winter
सर्दी के मौसम में नल से आता है बर्फ जैसा ठंडा पानी तो ये तरीका आएगा आपके काम - फोटो : Adobe Stock
इन फोम शीट्स का एक और फायदा यह है कि ये आसानी से एक साथ जुड़ सकती हैं, जिससे आप अपनी टंकी को पूरी तरह से कवर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अधिक खर्च करने की जरूरत नहीं होती, और न ही किसी विशेषज्ञ की आवश्यकता होती है। ये शीट्स आपको पहले से ही घर में पड़ी मिल सकती हैं, जो आपको फ्री में काम आ सकती हैं।  

 
easy hacks for keep warm water in tank during winter
सर्दी के मौसम में नल से आता है बर्फ जैसा ठंडा पानी तो ये तरीका आएगा आपके काम - फोटो : Adobe Stock
इसके साथ ही अगर आपके पास घर में पुरानी चादरें, कपड़े या टुकड़े पड़े हैं, तो इन्हें आप टंकी को कवर करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। पुरानी चादरों का इस्तेमाल करना न केवल सस्ता है, बल्कि ये पर्यावरण के लिए भी बेहतर है। इन कपड़ों को आप फोम की शीट के ऊपर लपेट सकते हैं। इससे आपको एक मजबूत और टिकाऊ कवर मिलेगा, जो पानी के तापमान को बनाए रखने में मदद करेगा। पुरानी चादरें और कपड़े एक प्राकृतिक इंसुलेटर का काम करते हैं।
विज्ञापन
easy hacks for keep warm water in tank during winter
सर्दी के मौसम में नल से आता है बर्फ जैसा ठंडा पानी तो ये तरीका आएगा आपके काम - फोटो : Adobe Stock
यदि आपके पास अतिरिक्त या पुराने कपड़े हैं, तो इन्हें टंकी के चारों ओर लपेटकर, अच्छे से सुरक्षित कर दें। आप इन्हें स्टेपलर या रस्सी से बांध सकते हैं ताकि कपड़े टंकी के आसपास ठीक से फिट हो जाएं। इस तरीके से, आपके घर में बचे हुए कपड़े न केवल पुनः उपयोग में आ जाएंगे, बल्कि आपको सर्दी में ठंडे पानी से भी छुटकारा मिल जाएगा। ये तरीका न केवल सस्ता है, बल्कि इसमें आपको अतिरिक्त खर्च करने की जरूरत नहीं होती। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed