{"_id":"694e7571a49ac1ad84045a5f","slug":"smart-tv-running-slow-change-this-simple-setting-to-boost-speed-instantly-2025-12-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Smart TV Tips: स्मार्ट टीवी हो रहा हैंग, इस सेटिंग को बदलते ही तेजी से चलने लगेगा टेलीविजन","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Smart TV Tips: स्मार्ट टीवी हो रहा हैंग, इस सेटिंग को बदलते ही तेजी से चलने लगेगा टेलीविजन
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Fri, 26 Dec 2025 06:24 PM IST
सार
How to fix smart tv hanging problem: अगर आपका स्मार्ट टीवी हैंग कर रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके इसे ठीक कर सकते हैं। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
विज्ञापन
1 of 5
How to fix smart tv hanging problem
- फोटो : Adobe Stock
How to fix smart tv hanging problem: आज के समय हम में से अधिकतर घरों में स्मार्ट टीवी का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्मार्ट टीवी सिर्फ मनोरंजन के साधन तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह इंटरनेट, ओटीटी प्लेटफॉर्म और गेमिंग का भी हिस्सा बन चुका है। हालांकि, अक्सर देखने को मिलता है कि कई यूजर्स इसकी शिकायत करते हैं कि कुछ समय बाद उनका स्मार्ट टीवी हैंग करने लगता है। इस दौरान एप्स स्लो खुलते हैं या रिमोट कमांड पर देर से रिस्पॉन्स देता है।
इसका कई बार मुख्य कारण टीवी में जमा हुई कैश मेमोरी और बैकग्राउंड एप्स होते हैं। इस कारण आप बिना सर्विस सेंटर पर विजिट किए अपने स्मार्ट टीवी की कुछ खास सेटिंग को बदलकर उसकी स्पीड को पहले से काफी बेहतर बना सकते हैं। इससे आपका टीवी फिर से स्मूद और फास्ट चलने लगेगा। यह तरीका काफी आसान है।
Trending Videos
2 of 5
How to fix smart tv hanging problem
- फोटो : Adobe Stock
इसमें आपको सबसे पहले अपने स्मार्ट टीवी की Settings को खोलना है। यहां आपको Apps या Application Manager ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको यहां उन एप्स की पहचान करनी है, जिनका आप ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं।
How to fix smart tv hanging problem
- फोटो : Adobe Stock
गैर जरूरी एप्स को आप Uninstall कर सकते हैं। ऐसा करने से स्मार्ट टीवी की मेमोरी फ्री होती है और इससे उसकी परफॉर्मेंस बेहतर हो जाती है। ओटीटी एप्स जैसे कि YouTube, Netflix और Prime Video में समय के साथ काफी कैश जमा कर लेते हैं।
How to fix smart tv hanging problem
- फोटो : Adobe Stock
आप इन एप्स का कैश क्लियर कर सकते हैं। ऐसा करने से टीवी की स्पीड बढ़ती है और उसके हैंग होने की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है। ये करने के बाद भी अगर स्मार्ट टीवी हैंग कर रहा है, तो उसे महीने में एक बार Restart जरूर करें। यह टीवी के सिस्टम को रिफ्रेश करता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।