EPFO 3.0: पीएफ खाते से जुड़ी दिक्कतें देश के करोड़ों कर्मचारियों के लिए लंबे समय से परेशानी का कारण रही हैं। क्लेम का स्टेटस जानने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना, शिकायत दर्ज कराने के बाद भी समाधान में काफी समय लगना ये सब आम अनुभव रहे हैं। अब ईपीएफओ अपने सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने मेजर डिजिटल अपग्रेड EPFO 3.0 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस नए प्लेटफॉर्म का मकसद PF सेवाओं को बैंकिंग सिस्टम की तरह तेज, पारदर्शी और आसान बनाना है। EPFO 3.0 के जरिए कर्मचारियों को रिटायरमेंट फंड से जुड़ी सेवाएं किसी भी जगह आसानी उपलब्ध हो सकेंगी। यह बदलाव न सिर्फ तकनीकी होगा, बल्कि कर्मचारियों के पूरे अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
EPFO 3.0: पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! EPFO ला रहा है नया सिस्टम, बदल जाएगा काम का तरीका
EPFO New Portal: ईपीएफओ 3.0 के साथ पीएफ सेवाओं में बड़ा डिजिटल बदलाव आने वाला है, जिससे क्लेम, ट्रांसफर और शिकायतों का निपटारा पहले से कहीं तेज होगा।
EPFO 3.0 के तहत एक नया पोर्टल और एडवांस बैकएंड सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। इसमें कोर बैंकिंग सॉल्यूशन जैसा ढांचा अपनाया जाएगा। इस नए सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि कर्मचारी किसी भी EPFO ऑफिस से अपनी समस्या सुलझा सकेंगे।
Investment Tips: 5 हजार रुपये का निवेश करिए, इतने वर्षों में इकट्ठा हो सकते हैं 1.41 करोड़ रुपये
इसके आने के बाद यह जरूरी नहीं होगा कि अकाउंट जिस शहर में रजिस्टर्ड है, वहीं जाना पड़े। ईपीएफओ 3.0 लॉन्च होने के बाद ट्रांसफर, क्लेम और करेक्शन जैसे काम तेजी से पूरे हो सकेंगे। इससे कर्मचारियों का समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार 1 लाख रुपये देने की बना रही योजना
कोर बैंकिंग सिस्टम के आने से सभी ईपीएफओ ऑफिस एक ही प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे। डाटा एक जगह ही रहेगा, जिसकी वजह से क्लेम प्रोसेसिंग में देरी नहीं होगी। इसके अलावा शिकायत का निपटारा भी जल्दी होगा। इस नए प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने के बाद जानकारी लोगों को उनकी लोकल भाषा में मिलेगी।
Smartphone Tips: आपका स्मार्टफोन हो रहा स्लो चार्ज, फोन की सेटिंग में करें ये बदलाव समस्या हो सकती है हल
इन सब के अलावा EPFO 2.0 के अंतर्गत यूपीआई से पीएफ के पैसे निकालने की सुविधा भी जल्द आने वाली है। BHIM एप की मदद से EPFO सदस्य अपना बैलेंस भी चेक कर सकेंगे। कुल मिलाकर इन सुविधाओं के शुरू होने के बाद पीएफ खाताधारकों को काफी आसानी होगी।
PM Kisan 22nd Installment: इस तारीख को खाते में आ सकते हैं 2000 रुपये, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम