सब्सक्राइब करें

Geyser Tips: घर में गीजर है तो अपनाएं ये कमाल के 4 टिप्स, कम हो जाएगा बिजली बिल

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Thu, 06 Nov 2025 12:44 PM IST
सार

Geyser Chalane Par Bijli Ka Bill Kaise Bachaye: सर्दियों की शुरूआत हो चुकी है और अब मौसम ठंडा हो रहा है। सुबह-शाम तो खासतौर पर ठंड हो रही है। ऐसे में आप गीजर चला रहे हैं, तो कुछ तरीके अपनाकर बिजली के बिल को कम कर सकते हैं।

विज्ञापन
Geyser Bill Saving Tips How to Save Electricity Bills in Winter Ways to Do While Using Geyser
गीजर चलाते समय बिजली का बिल कैसे कम होगा? - फोटो : Amar Ujala

Geyser Bill Saving Tips: भले ही अभी ठंड पूरी तरह से नहीं आई है, लेकिन मौसम में ठंडक होने लगी है। लोग अब पहले की तरह पतले कपड़े नहीं पहन रहे हैं। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले समय में पारा गिरेगा और ठंड बढ़ जाएगी। ऐसे में लोगों को ठंड में कई दिक्कतें आती हैं। जैसे, ठंडे पानी से काम करने में।



दरअसल, सर्दियों में नहाने से लेकर बर्तन धोने तक में दिक्कत आती है क्योंकि पानी बहुत ठंडा होता है। इसलिए लोग गर्मी पानी का इस्तेमाल करते हैं जिसके लिए गीजर चलाए जाते हैं। हालांकि, गीजर चलाने पर बिजली का बिल भी आता है जिससे कई लोग परेशान भी रहते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ तरीकों की मदद से गीजर चलाने पर आने वाले बढ़ते बिल को कम कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ये कौन से तरीके हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं...

Trending Videos
Geyser Bill Saving Tips How to Save Electricity Bills in Winter Ways to Do While Using Geyser
गीजर चलाते समय बिजली का बिल कैसे कम होगा? - फोटो : Adobe Stock

इन बातों का ध्यान रखकर कम किया जा सकता है बिजली के बिल को:-

ऑन छोड़ने की आदत छोड़ें

  • कई लोग गीजर चलाते हैं तो फिर वे उसे ऑन ही छोड़ देते हैं जिससे बिजली का बिल बढ़ता है। इसलिए गीजर को थोड़ी देर चलाकर बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इसमें पानी जल्दी गर्म हो जाता है। वैसे तो आजकल ऑटो कट वाले गीजर आते हैं, जो पानी गर्म होते ही बंद हो जाते हैं। पर अगर आपका पुराना गीजर है तो शायद उसमें ये फीचर न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
Geyser Bill Saving Tips How to Save Electricity Bills in Winter Ways to Do While Using Geyser
गीजर चलाते समय बिजली का बिल कैसे कम होगा? - फोटो : Adobe Stock

गीजर में मौजूद पानी का इस्तेमाल करें

  • आमतौर पर देखने में आता है कि लोग जब भी नहाने जाते हैं या बर्तन धोते हैं, तो हर बार गीजर ऑन कर देते हैं। पर आपको पहले नल खोलकर ये देखना है कि कहीं इसमें गर्म पानी तो नहीं आ रहा, क्योंकि अगर किसी ने पहले गीजर चलाया है तो हो सकता है कि गीजर में गर्म पानी बचा हो जिससे आपका काम हो जाए और आपको दोबारा गीजर न चलाना पड़े। गीजर में एक बार गर्म हुआ पानी कई घंटों तक गर्म रहता है। ऐसा करके आपका बिजली का बिल बच सकता है।
Geyser Bill Saving Tips How to Save Electricity Bills in Winter Ways to Do While Using Geyser
गीजर चलाते समय बिजली का बिल कैसे कम होगा? - फोटो : Adobe Stock

थर्मोस्टेट सेट करें

  • अगर गीजर चलाने पर बिजली का बिल बढ़ रहा है, तो आप गीजर का इस्तेमाल करते हुए उसके थर्मोस्टेट को 50-60 डिग्री सेल्सियस पर सेट कर सकते हैं। इससे गीजर पानी को पर्याप्त तौर पर गरम भी करता है और बिजली की खपत को भी कम कर देता है जिससे आपके बिजली के बिल को कम करने में मदद मिल सकती है।
विज्ञापन
Geyser Bill Saving Tips How to Save Electricity Bills in Winter Ways to Do While Using Geyser
गीजर चलाते समय बिजली का बिल कैसे कम होगा? - फोटो : Adobe Stock

5 स्टार गीजर खरीदें

  • अगर आपका गीजर काफी पुराना हो चुका है, तो इसे बदलना एक बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि ये बिजली काफी खर्च करते हैं और इसमें लेटेस्ट फीचर भी नहीं होते। ऐसे में आप 5 स्टार और ऑटो कट फीचर वाला गीजर खरीद सकते हैं, जो आपके बिजली के बिल को कम करने में आपकी मदद कर सकता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed