आज के इस डिजिटल युग में हम में से अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि स्मार्टफोन और इंटरनेट हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। ऑनलाइन पढ़ाई करनी हो, फिल्में या वेबसीरीज देखनी हों या कई दूसरे जरूरी कार्यों के लिए इंटरनेट की जरूरत हम लोगों को होती है। कई लोग इंटरनेट के लिए वाईफाई का उपयोग करते हैं। इसके अलावा कई लोग ऑफिस का काम भी वाईफाई की मदद से करते हैं।
Wifi Tips And Tricks: स्मार्टफोन में इस तरह देखें अपने वाईफाई कनेक्शन का पासवर्ड, जानिए डिटेल्स
घर पर जब नए मेहमान आते हैं और उनके डिवाइस को वाईफाई से कनेक्ट करना होता है, तो ऐसे में वाईफाई पासवर्ड के बारे में पता होना जरूरी होता है। वहीं अगर आपको पासवर्ड के बारे में पता न हो तो कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है।
वहीं क्या आपको इस बारे में पता है कि आप अपने स्मार्टफोन से वाईफाई के पासवर्ड के बारे में पता कर सकते हैं? हालांकि, इसके लिए आपके स्मार्टफोन का वाईफाई से कनेक्ट होना जरूरी है। स्मार्टफोन में कुछ ऐसी सेटिंग्स और स्टेप्स हैं, जिनकी मदद से आप वाईफाई पासवर्ड के बारे में पता कर सकते हैं।
Indian Railways: ट्रेन में कर रहे हैं सफर, तो आपको जरूर पता होने चाहिए ये नियम वरना आ सकती है दिक्कत
ऐसे पता करें स्मार्टफोन में वाईफाई कनेक्शन का पासवर्ड
- स्मार्टफोन की मदद से वाईफाई का पासवर्ड पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में सेटिंग्स को ओपन करना है।
- सेटिंग्स ओपन होने के बाद आपको वाईफाई के विकल्प का चयन करना है।
- वाईफाई ओपन करने के बाद आपको सेव्ड नेटवर्क के विकल्प का चयन करना है।
- सेव्ड नेटवर्क के विकल्प का चयन करने के बाद आपको अपने वाईफाई कनेक्शन के नाम का चयन करना है।
- यह करने के बाद ऊपर शेयर का विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
PM Mudra Yojana: कैसे मिलता है पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत 20 लाख रुपये तक का लोन? जानिए यहां
- इसके बाद आपके स्मार्टफोन का लॉक पासवर्ड या फिंगरप्रिंट मांगा जाएगा।
- फिंगरप्रिंट या पासवर्ड दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर आपके वाईफाई का पासवर्ड लिखा आएगा।
- ध्यान दें, पासवर्ड तभी लिखा आएगा जब आपका स्मार्टफोन संबंधित वाईफाई से कनेक्टेड हो।