सब्सक्राइब करें

शादी में नोट उड़ाने का शौक है? यहां से बिना एक्स्ट्रा पैसे दिए ले सकते हैं 10–20 के नए नोटों की गड्डियां

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Tue, 20 Jan 2026 04:59 PM IST
सार

10-20 Ke Note Ki Gaddi Kaha Se Milegi: अगर आपके घर में शादी आने वाली है तो ये लेख आपके काम का है। हम यहां आपको बताएंगे कि नए नोटों की गड्डी आप कहां से निकलवा सकते हैं।

विज्ञापन
How to Get New Currency Bundles for Weddings 10-20 Rupees Notes Without Extra Charges
बारात में उड़ाने के लिए कहां से लें 10–20 रुपये के नोटों की गड्डी - फोटो : अमर उजाला
Kaha Se Free Mein Milegi 10-20 Ke Note Ki Gaddi: भारतीय घरों में शादी सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि एक बड़ा समारोह होता है। इसमें हर छोटी-बड़ी चीज के लिए तैयारी पहले से की जाती है। महीनों पहले से लोग खरीदारी शुरू कर देते हैं और जगह की बुकिंग करने लगते हैं। इन सबके बीच में सबसे अहम है नए नोटों की गड्डियां.....


बारात में पैसे उड़ाने से लेकर टीका, नेग, कन्यादान, स्वागत और छोटी-छोटी रस्मों तक हर जगह 10 और 20 रुपये के नोटों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हर घर में नए और साफ नोटों की पर्याप्त गड्डियां पहले से मौजूद हों, ये संभव नहीं होता। जरूरत पड़ने पर लोग जल्दबाजी में बाहर से इन नोटों की गड्डियां निकलवाते हैं। 

कई बार इसके लिए ब्लैक मार्केट का सहारा लिया जाता है, जहां तय रकम से ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं। यही वजह है कि लोग चाहते हैं कि उन्हें बिना किसी अतिरिक्त खर्च और जोखिम के नए नोट मिल जाएं। अगर आप भी शादी के लिए 10–20 रुपये के नए नोटों की गड्डियां तलाश रहे हैं, तो ये जानना जरूरी है कि इन्हें कानूनी और सही तरीके से कहां से प्राप्त किया जा सकता है।

 
Trending Videos
How to Get New Currency Bundles for Weddings 10-20 Rupees Notes Without Extra Charges
बारात में उड़ाने के लिए कहां से लें 10–20 रुपये के नोटों की गड्डी - फोटो : Adobe stock
 बाहर से निकलवाने पर कितनी महंगी पड़ती हैं गड्डियां

शादी के सीजन में 10 और 20 रुपये के नए नोटों की मांग अचानक बढ़ जाती है। इसी का फायदा उठाकर कई लोग ब्लैक मार्केट में एक हजार रुपये की गड्डी के बदले 1200 से 1500 रुपये तक वसूलते हैं। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
How to Get New Currency Bundles for Weddings 10-20 Rupees Notes Without Extra Charges
बारात में उड़ाने के लिए कहां से लें 10–20 रुपये के नोटों की गड्डी - फोटो : अमर उजाला
गैरकानूनी है ये तरीका

ये न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि इसकी वजह से नकली नोट मिलने का खतरा भी बना रहता है। इसके अलावा ऐसे लेनदेन में पकड़े जाने पर कानूनी परेशानी भी हो सकती है।

 
How to Get New Currency Bundles for Weddings 10-20 Rupees Notes Without Extra Charges
बारात में उड़ाने के लिए कहां से लें 10–20 रुपये के नोटों की गड्डी - फोटो : Adobe stock
कहां से ले सकते हैं नए नोट ?
 
  • अगर आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के नए 10 और 20 रुपये के नोट लेना चाहते हैं, तो इसके लिए बैंक जाना सबसे सही और सुरक्षित तरीका है। 
  • सबसे पहले आपको उसी बैंक शाखा में जाना चाहिए, जहां आपका खाता है। 
  • वहां कैश काउंटर पर जाकर आप छोटे नोटों की आवश्यकता के बारे में बता सकते हैं। 
  • कई बैंक ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए 10 और 20 रुपये के नए नोटों की गड्डियां उपलब्ध कराते हैं। 
  • इसके अलावा आरबीआई इश्यू की शाखा में भी नए नोटों की उपलब्धता रहती है।
  • आरबीआई इश्यू की शाखा में जाकर भी आप नए नोटों की गड्डियां प्राप्त कर सकते हैं।

 
विज्ञापन
How to Get New Currency Bundles for Weddings 10-20 Rupees Notes Without Extra Charges
बारात में उड़ाने के लिए कहां से लें 10–20 रुपये के नोटों की गड्डी - फोटो : Adobe Stock
 अपने पुराने नोट भी बदलवा सकते हैं 
 
  • अगर आपके पास पुराने या कटे-फटे नोट हैं, तो उन्हें भी बैंक में बदलवाया जा सकता है। 
  • बैंक पुराने नोट लेकर उनकी जगह नए और साफ 10 या 20 रुपये के नोट उपलब्ध करा देते हैं।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed