Aadhaar Biometric Update: अगर कहा जाए कि आधार कार्ड आज के समय का सबसे जरूरी दस्तावेज है, तो शायद इसमें कुछ गलत नहीं होगा।? सरकारी से लेकर गैर-सरकारी कामों तक में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। बैंक में खाता खुलवाना हो, केवाईसी करवानी हो, राशन कार्ड का काम हो या फिर अपनी पहचान बतानी हो आदि। ऐसे ही कई कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है।
{"_id":"691bceec47564d81c00551b5","slug":"how-to-update-aadhar-card-biometric-online-know-step-by-step-uidai-aadhaar-update-process-2025-11-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aadhaar Update: क्या आपने करवा लिए अपने आधार के बायोमेट्रिक अपडेट? नहीं, तो ऐसे करवाएं","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Aadhaar Update: क्या आपने करवा लिए अपने आधार के बायोमेट्रिक अपडेट? नहीं, तो ऐसे करवाएं
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Tue, 18 Nov 2025 07:14 AM IST
सार
Aadhaar Card Ke Biometric Kaise Karein: अगर आपने अपने आधार कार्ड के बायोमेट्रिक अपडेट नहीं करवाए हैं तो जरूर करवा लें। वरना आपको दिक्कत हो सकती है।
विज्ञापन
आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट करने का तरीका।
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट करने का तरीका।
- फोटो : Amar Ujala
क्यों जरूरी है बायोमेट्रिक अपडेट करवाना?
- आधार कार्डधारकों को बायोमेट्रिक इसलिए अपडेट करवाने होते हैं, क्योंकि समय के साथ बायोमेट्रिक में फर्क आता है जिसकी वजह से आपके फिंगरप्रिंट नहीं आ पाते हैं। जैसे, राशन कार्ड से राशन लेते समय, सिम कार्ड लेते समय समेत कई अन्य काम आपके अटक सकते हैं, क्योंकि अगर आपके फिंगरप्रिंट नहीं आते हैं। इसलिए आपको अपने आधार के बायोमेट्रिक अपेडट करवा लेने चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट करने का तरीका।
- फोटो : Adobe Stock
ऐसे अपडेट करवा सकते हैं बायोमेट्रिक:-
स्टेप 1
- अगर आपको अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट करवाना हैं तो आप ऐसा करवा सकते हैं
- इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र की अपॉइंटमेंट लेनी होती है
- फिर अफॉइंटमेंट वाले दिन आधार सेंटर पर जाएं
आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट करने का तरीका।
- फोटो : Adobe Stock
स्टेप 2
- यहां पर आपको करेक्शन फॉर्म भरना है
- फॉर्म में आपको अपना नाम, एड्रेस, आधार नंबर जैसी चीजें भरनी होती है
- साथ ही फॉर्म में आपको ये भी बताना है कि आपको क्या चीज अपने आधार कार्ड में अपडेट करवानी है
विज्ञापन
आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट करने का तरीका।
- फोटो : Adobe Stock
स्टेप 3
- फिर आपकी फोटो क्लिक होती है और आपके बायोमेट्रिक लिए जाते हैं
- जब बायोमेट्रिक वेरिफाई हो जाते हैं, तो इसके बाद आपके नए बायोमेट्रिक को अपडेट कर दिया जाता है
- ये कुछ दिनों के भीतर अपडेट हो जाते हैं और फिर आप बायोमेट्रिक से जुड़ा काम करवा सकते हैं