{"_id":"691ae33dd6c39598b80535eb","slug":"how-many-hours-can-safely-run-a-room-heater-in-winter-tips-and-tricks-2025-11-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Room Heater: रूम हीटर को लगातार कितने घंटों तक चलाना सुरक्षित है? जरूर जान लें ये बात","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Room Heater: रूम हीटर को लगातार कितने घंटों तक चलाना सुरक्षित है? जरूर जान लें ये बात
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Mon, 17 Nov 2025 03:26 PM IST
सार
रूम हीटर का गलत ढंग से उपयोग करने से न केवल बिजली बिज ज्यादा आता बल्कि यह आपकी सेहत और घर की सुरक्षा पर भी अपना असर डाल सकता है। हीटर की एक निश्चित क्षमता और उसको लगातार चलाए रखनी की एक अवधि होती है।
विज्ञापन
1 of 5
Room Heater
- फोटो : AdobeStock
Link Copied
सर्दियों के सीजन में कमरे के भीतर गर्माहट बनाए रखने के लिए रूम हीटर घर की जरूरत बन जाते हैं। ठंड के समय कई लोग अपने कमरे को गर्म रखने के लिए काफी देर तक रूम हीटर का उपयोग करते हैं। अब सवाल यह है कि आखिर रूम हीटर को लगातार कितने घंटों तक इस्तेमाल करना सुरक्षित है।
कई लोगों को इस बारे में पता नहीं होता है वह लंबे समय तक इसको ऑन करके रखते हैं। अगर आप लंबे समय तक रूम हीटर को बिना बंद किए उपयोग करते रहते हैं तो कई दिक्कतें हो सकती हैं। रूम हीटर का गलत ढंग से उपयोग करने से न केवल बिजली बिज ज्यादा आता बल्कि यह आपकी सेहत और घर की सुरक्षा पर भी असर डाल सकता है। हीटर की एक निश्चित क्षमता और उसको लगातार चलाए रखनी की एक अवधि होती है।
Trending Videos
2 of 5
Room Heater
- फोटो : AdobeStock
रूम हीटर को लगातार 3 से 4 घंटों से ज्यादा देर नहीं चलाना चाहिए। अगर आप इससे ज्यादा देर तक रूम हीटर को कमरे के भीतर चलाते हैं तो ऐसा करने से कमरे के भीतर ऑक्सीजन की कमी हो सकती है।
हालांकि, रूम हीटर को खरीदने से पहले दुकानदार से जरूर पूछे कि इस ब्रांड के रूम हीटर का इस्तेमाल लगातार कितनी देर के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा रूम हीटर का मैनुअल जरूर पढ़ें।
इस बात का ध्यान रखें कि रूम हीटर का उपयोग करते समय कमरे के भीतर वेंटिलेशन का होना जरूरी है। इससे बाहर की ताजी हवा कमरे के भीतर आती रहेगी। अगर आप रूम हीटर का उपयोग कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों के बारे में पता होना चाहिए।
रूम हीटर की दूरी आपके बेड से करीब 5 फीट की होनी चाहिए। रूम हीटर के करीब रजाई और कंबल को भूलकर भी न रखें ऐसा करने से उनमें आग लगने का खतरा काफी बढ़ जाता है। सोने से पहले आपको रूम हीटर बंद कर देना चाहिए। ऐसा करने से दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।