आज के समय हम सभी लोगों के पास स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में हम अपनी कई जरूरी फोटो और वीडियो को स्टोर करके रखते हैं। हालांकि, कई बार गलती से कोई फोटो स्मार्टफोन से डिलीट हो जाती है, जिसकी वजह से कई बार लोग परेशान हो जाते हैं। डिलीट हुई फोटो को रिकवर करने के लिए व्यक्ति कई तरह के उपायों को अपनाता है। हालांकि, कई बार जानकारी के अभाव में व्यक्ति दोबारा अपनी डिलीट हुई फोटो को रिकवर नहीं कर पाता है।
Tech Tips: गलती से फोन से डिलीट हो गई है फोटो, तो इस तरह आसानी से कर सकते हैं रिकवर
इस कारण फोटो डिलीट होने के बाद, वह तुरंत मेमोरी से नहीं मिटती, बल्कि वह एक खास जगह पर स्टोर रहती है। जब तक कोई नई फाइल उस जगह को ओवरराइट नहीं करती, तब तक फाइल या फोटो को रिकवर किया जा सकता है।
ट्रैश फोल्डर
अगर आपसे कोई फोटो डिलीट हो गई है तो उसे वापस लाने का सबसे आसान तरीका है अपने स्मार्टफोन की गैलरी या फोटो एप में मौजूद रीसेंटली डिलीटेड या ट्रैश फोल्डर को जांचना। एंड्रॉइड स्मार्टफोन में यह फोल्डर गूगल फोटोज या गैलरी एप की लाइब्रेरी सेक्शन में आपको मिल जाएगा।
LPG Gas: आपके सिलेंडर में कितनी गैस बची है? इन आसान तरीकों से कर सकते हैं पता
थर्ड-पार्टी रिकवरी सॉफ्टवेयर
यदि आपके स्मार्टफोन से पूरी तरह से फोटो डिलीट हो चुकी है और वह ट्रैश फोल्डर में भी नहीं है। इस स्थिति में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। एक तरीका है, जिसकी मदद से डिलीट हुई फोटो को रिकवर किया जा सकता है।
Banquet Hall: शादी के लिए बुक करने जा रहे बैंकेट हॉल, तो जरूर जान लें ये बातें, हजारों रुपये की हो सकती है बचत
इसमें आपको किसी थर्ड पार्टी रिकवरी सॉफ्टवेयर की मदद लेनी होगी। आप गूगल प्ले स्टोर से किसी विश्वसनीय थर्ड पार्टी रिकवरी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आपको इस सॉफ्टवेयर को अपने स्मार्टफोन में रन करना है।
Smartphone Tips: स्मार्टफोन में की गई ये गलतियां भिजवा सकती हैं आपको जेल, जरूर जान लें ये बातें
इसके बाद स्क्रीन पर वह सभी फोटो दिखने लगेंगी, जिन्हें आपने डिलीट किया है। आपको जो फोटो रिकवर करनी है, उसे सिलेक्ट करें और फोन में रिकवर के विकल्प का चयन करें। इस तरह आप आसानी से डिलीट हुई फोटो को रिकवर कर सकते हैं।
जानना जरूरी: सास ससुर की प्रॉपर्टी पर क्या बहू अपना हक जता सकती है? जानिए क्या कहता है कानून