Railway Cancelled Trains List In Hindi: सर्दियों का मौसम चल रहा है और कई जगहों पर कोहरा और ठंड पड़ रही हैं। वहीं, आज दिल्ली-एनसीआर में भी घना कोहरा छाया रहा जिसका असर लोगों के रोजमर्रा के कामों पर पड़ रहा है। दफ्तर जाने से लेकर बाकी जगहों पर जाने में पहले के मुकाबले दिक्कतें हो रही हैं, क्योंकि विजिविलटी काफी लो है। यही नहीं, घने कोहरे का असर भारतीय ट्रेनों की स्पीड पर भी पड़ा है। एक तरफ जहां कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, तो दूसरी तरफ कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है।
Train Cancelled: सावधान! 28 फरवरी तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, जानें कहां जाने वाले यात्रियों को होगी दिक्कत
Train Cancelled List: देश में कोहरे और ठंड की वजह से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। वहीं, इसका असर ट्रेनों पर भी पड़ा है और बिहार जानें वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है।
रद्द हुईं ये ट्रेनें:-
ट्रेन नंबर 14112 (प्रयागराज जंक्शन -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस)
25 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 14111 (मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस)
25 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 22198 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस)
27 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 22197 (कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस)
01 मार्च 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 12327 (हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस)
27 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 12328 (देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस)
28 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 14003 (मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस)
28 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 14004 (नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस)
26 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 14523 (बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस)
26 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 14524 (अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस)
24 फरवरी 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 14617 (पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस)
02 मार्च 2026 तक रद्द
ट्रेन नंबर 14618 (अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस)
28 फरवरी 2026 तक रद्द