Hindi News
›
Photo Gallery
›
Utility
›
Indian Railways Announces Festival Special Trains for Chhath Puja 2025 Passengers Know Route Schedule
{"_id":"68f9e20e6fa32729370edf9a","slug":"indian-railways-announces-festival-special-trains-for-chhath-puja-2024-passengers-know-route-schedule-2025-10-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Indian Railways: छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे ने किया ये बड़ा एलान","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Indian Railways: छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे ने किया ये बड़ा एलान
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Thu, 23 Oct 2025 02:42 PM IST
सार
छठ पूजा के अवसर पर बड़े पैमाने पर लोग अपने घर लौटते हैं। इस कारण बस और ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलती है। कई ट्रेनों में काफी पहले ही सीटें फुल हो जाती हैं। ट्रेन में कंफर्म टिकट पाना काफी मुश्किल काम हो जाता है।
विज्ञापन
1 of 5
Indian Railways Special Trains For Chhath 2025
- फोटो : AdobeStock
छठ पूजा आने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। छठ पूजा के अवसर पर बड़े पैमाने पर लोग अपने घर लौटते हैं। इस कारण बस और ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में कई ट्रेनों में काफी पहले ही सीटें फुल हो जाती हैं। ट्रेन में कंफर्म टिकट पाना काफी मुश्किल काम हो जाता है। इस दौरान तत्काल ट्रेन टिकट विंडो खुलते ही सभी सीटें मिनटों में बुक हो जाती हैं, जिसकी वजह से तत्काल ट्रेन टिकट भी बुक करना मुश्किल काम होता है।
अगर आपको छठ पूजा पर घर जाने के लिए कंफर्म ट्रेन टिकट नहीं मिल रहा है, तो आपके लिए खुशखबरी है। छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा एलान किया है। अगले 5 दिनों में भारतीय रेलवे 1500 स्पेशल ट्रेनों को चलाएगा। भारतीय रेलवे के इस कदम से छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा।
Trending Videos
2 of 5
Indian Railways Special Trains For Chhath 2025
- फोटो : AdobeStock
रेल मंत्रालय ने इस बारे में बताया है कि इस फैसले को छठ पूजा के समय घर जाने वाले यात्रियों की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मंत्रालय के मुताबिक इस फैसले का उद्देश्य त्योहारों के सीजन में भीड़भाड़ कम करना और यात्रियों को सफर का आरामदायक अनुभव देना है।
Indian Railways Special Trains For Chhath 2025
- फोटो : AdobeStock
दिवाली के समय ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए भी रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं। वहीं छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए कई और स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने की व्यवस्था की जा रही है।
Indian Railways Special Trains For Chhath 2025
- फोटो : Adobe Stock
रेलवे मंत्रालय के मुताबिक 1 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच 12 हजार स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने की योजना है। अब तक 11,865 ट्रिप्स (916 ट्रेनों) का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इनमें 9,338 आरक्षित और 2203 अनरिजर्व्ड ट्रिप्स हैं।
Indian Railways Special Trains For Chhath 2025
- फोटो : Adobe Stock
रेल मंत्रालय ने इस बारे में भी जानकारी दी है कि 1 अक्तूबर से 19 अक्तूबर के बीच इन स्पेशल ट्रेनों में 1 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर कर चुके हैं। त्योहारों के सीजन में यात्रियों की काफी भीड़ होती है। इसी को देखते हुए हर साल भारतीय रेलवे इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।