PM Vishwakarma Yojana Eligibility Criteria: सरकार चाहे राज्यों की हों या फिर केंद्र सरकार हो, सभी मौजूदा समय में कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं और इन योजनाओं से करोड़ों की संख्या में लोग जुड़े हुए भी हैं। किसी योजना के तहत लाभार्थी सब्सिडी प्राप्त कर रहे हैं, तो किसी योजना के तहत लोगों को सीधे तौर पर आर्थिक लाभ मिल रहा है।
{"_id":"68fb5f8b23deec739108d4a7","slug":"pm-vishwakarma-yojana-eligibility-criteria-and-registration-process-in-hindi-2025-10-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Vishwakarma Yojana: क्या आप पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ सकते हैं? आवेदन का तरीका और पात्रता यहां जानें","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Vishwakarma Yojana: क्या आप पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ सकते हैं? आवेदन का तरीका और पात्रता यहां जानें
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Fri, 24 Oct 2025 04:44 PM IST
सार
PM Vishwakarma Yojana Ke Liye Eligible Kaun Hai: पीएम विश्वकर्मा योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत लाभार्थियों को कई तरह के आर्थिक लाभ के अलावा कई अन्य तरह के लाभ भी दिए जाते हैं।
विज्ञापन
पीएम विश्वकर्मा योजना से कौन जुड़ सकता है?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
पीएम विश्वकर्मा योजना से कौन जुड़ सकता है?
- फोटो : Adobe Stock
योजना में आवेदन कैसे कर सकते हैं?
- अगर आप पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाना होता है। यहां जाकर लॉगिन वाले सेक्शन में जाकर आप आवेदन कर सकते हैं
- आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाना होता है। यहां जाकर आप योजना में आवेदन कर सकते हैं
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएम विश्वकर्मा योजना से कौन जुड़ सकता है?
- फोटो : Adobe Stock
कौन योजना से जुड़ सकता है?
- गुड़िया और खिलौना निर्माता का काम करते हैं
- जो नाव निर्माता हैं
- मोची/जूता बनाने वाले कारीगर हैं
- अगर आप मालाकार हैं
- अगर आप सुनार हैं
- नाई यानी बाल काटने वाले हैं
- हथौड़ा और टूलकिट निर्माता हैं
- टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले हैं
पीएम विश्वकर्मा योजना से कौन जुड़ सकता है?
- फोटो : Adobe Stock
- पत्थर तराशने वाले हैं
- जो अस्त्रकार हैं
- धोबी और दर्जी हैं
- जो लोग लोहार का काम करते हैं
- जो लोग मूर्तिकार हैं
- अगर फिशिंग नेट निर्माता हैं
- जो ताला बनाने वाले हैं
- जो लोग राजमिस्त्री हैं
- पत्थर तोड़ने वाले हैं
नोट:- आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
विज्ञापन
पीएम विश्वकर्मा योजना से कौन जुड़ सकता है?
- फोटो : Adobe Stock
योजना से जुड़ने के बाद ये लाभ मिलते हैं
- आपको बतौर लाभार्थी कुछ दिनों की एडवांस स्कील्स की ट्रेनिंग दी जाती है जिसके लिए आपको ट्रेनिंग चलने तक रोजाना 500 रुपये स्टाइपैंड दिया जाता है
- टूलकिट खरीदने के लिए अलग से 15000 हजार रुपये दिए जाते हैं
- सस्ती ब्याज दर पर पहले 1 लाख रुपये का लोन 18 महीनों के लिए और फिर 30 महीनों के लिए 2 लाख रुपये का अतिरिक्त लोन दिया जाता है