{"_id":"68c555ec6ef4e623fe08dc65","slug":"irctc-tour-package-bhutan-tour-package-explore-thimphu-paro-and-punakha-2025-09-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IRCTC Tour Package: क्या विदेश घूमने का बना रहे हैं प्लान? आईआरसीटीसी लाया है बेहद कम बजट में शानदार टूर पैकेज","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
IRCTC Tour Package: क्या विदेश घूमने का बना रहे हैं प्लान? आईआरसीटीसी लाया है बेहद कम बजट में शानदार टूर पैकेज
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Sat, 13 Sep 2025 05:08 PM IST
सार
IRCTC Tour Package: अगर आप विदेश घूमने की योजना बना रहे हैं, लेकिन बजट कम है और आप जगह को लेकर असमंजस में है। ऐसे में आईआरसीटीसी एक टूर पैकेज लेकर आया है, जो आपकी योजना को पूरा कर सकता है।
विज्ञापन
1 of 5
आईआरसीटीसी लाया है बेहद कम बजट में शानदार टूर पैकेज
- फोटो : अमर उजाला
IRCTC Tour Package: अगर आप विदेश घूमने की योजना बना रहे हैं, लेकिन बजट कम है और आप जगह को लेकर असमंजस में है। ऐसे में आईआरसीटीसी एक टूर पैकेज लेकर आया है, जो आपकी योजना को पूरा कर सकता है। दरअसल, आईआरसीटीसी ने बेहद आकर्षक और किफायती इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसका नाम 'BLISSFUL BHUTAN' है। इस पैकेज में लोगों को भूटान घूमने का मौका मिल रहा है। भूटान को 'थंडर ड्रैगन की भूमि' के नाम से जाना जाता है। यह देश अपनी प्राकृतिक सुंदरता से पर्यटकों को आकर्षित करता है।
ऊंचे और खड़ी पहाड़ियों और नदियों से घिरा भूटान अनछुए पहाड़ों, शांति और जीवंतता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। यह यात्रा लोगों के बेहद खास होने वाली है, क्योंकि भूटान खुशी और एक संतुष्ट जीवन को प्राथमिकता देता रहा है।
Trending Videos
2 of 5
आईआरसीटीसी लाया है बेहद कम बजट में शानदार टूर पैकेज
- फोटो : Adobe Stock
यह यात्रा पर्यटकों को मठों, सांस्कृतिक गौरव, राजाओं और देवताओं, खूबसूरत चोटियों, अदम्य जंगलों और अनछुए पर्वतीय रास्तों से रूबरू कराएगी। इस दौरान प्रसिद्ध मठों, थिम्पू, पारो और पुनाखा के अलग-अलग बाजारों, मंदिरों और संग्रहालयों को भी देखने का मौका मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
आईआरसीटीसी लाया है बेहद कम बजट में शानदार टूर पैकेज
- फोटो : Adobe Stock
कितने दिन का है टूर पैकेज?
यह टूर पैकेज 7 दिन और 6 रात का है। 28 अक्तूबर 2025 को इंदौर से शाम 7:35 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरना है। यहां उतरने के बाद होटल पहुंचना है। यात्री दिल्ली में चेक-इन, डिनर और रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन नाश्ते के बाद होटल से चेक आउट करना है और फिर दिल्ली हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करना होगा। इमिग्रेशन प्रक्रिया के बाद दिल्ली हवाई अड्डे से 12:30 बजे उड़ान भरें और 15:20 बजे पारो पहुंचें।
आईआरसीटीसी लाया है बेहद कम बजट में शानदार टूर पैकेज
- फोटो : Adobe Stock
आईआरसीटीसी शानदार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की है। सबसे अच्छी बात यह है कि ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का खर्चा टूर पैकैज में ही शामिल है। भूटान भाग में एक भूटानी गाइड की सेवा (अंग्रेजी/हिंदी भाषी) आपको मिलेगी। सिंगल शेयरिंग में यह ट्रिप 91800 रुपये की होगी। डबल और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया क्रमश: 89000 और 88700 रुपये है। 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए किराया 65800 रुपये तय किया गया है।
आईआरसीटीसी लाया है बेहद कम बजट में शानदार टूर पैकेज
- फोटो : Adobe Stock
इस पैकेज का कोड WBO024B है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्प से पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 9321901865 संपर्क कर सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।