{"_id":"691f2916d9899832f60d47ae","slug":"irctc-tour-packages-2025-himachal-pradesh-check-booking-details-in-hindi-2025-11-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IRCTC: आईआरसीटीसी का शानदार ऑफर, सर्दियों में हिमाचल घुमाने के लिए लॉन्च किया टूर पैकेज, सिर्फ इतना है किराया","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
IRCTC: आईआरसीटीसी का शानदार ऑफर, सर्दियों में हिमाचल घुमाने के लिए लॉन्च किया टूर पैकेज, सिर्फ इतना है किराया
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Thu, 20 Nov 2025 08:27 PM IST
सार
हिमाचल प्रदेश अपने प्राकृतिक विरासत, शांत वादियों और सांस्कृतिक रंगों के लिए जाना जाता है। यहां की बर्फ से ढकी चोटियां, देवदार के सुंदर जंगल हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।
विज्ञापन
1 of 5
IRCTC Himachal Pradesh Tour Package 2025
- फोटो : AdobeStock
Link Copied
अगर आप सर्दियों के सीजन में देश की किसी खूबसूरत जगह पर घूमने की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में आपको हिमाचल प्रदेश घुमाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश अपने प्राकृतिक विरासत, शांत वादियों और सांस्कृतिक रंगों के लिए जाना जाता है। यहां की बर्फ से ढकी चोटियां, देवदार के सुंदर जंगल हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।
यह सब चीजें देश दुनिया से कई पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश की ओर खींचने का काम करती हैं। राज्य प्रशासन हिमाचल प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में कई कदम उठा रहा है। अगर आप इस नवंबर महीने में कहीं पर घूमने की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के इस हिमाचल टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं।
Trending Videos
2 of 5
IRCTC Himachal Pradesh Tour Package 2025
- फोटो : PEXEL
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपकी सुविधा को देखते हुए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। आपको किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी है। इस पैकेज में आपके रुकने के लिए होटल और खाने पीने के लिए भोजन की व्यवस्था पहले से आईआरसीटीसी ने कर रखी है।
IRCTC Himachal Pradesh Tour Package 2025
- फोटो : Instagram
इस टूर पैकेज का नाम EVERGREEN HIMACHAL-CONFIRMED TICKET है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 25 नवंबर, 2025 को कोलकाता से हो रही है। इस टूर का पैकेज कोड EHR127 है।
IRCTC Himachal Pradesh Tour Package 2025
- फोटो : Adobe
इसमें आपको अंबाला, डलहौजी और मैकलोडगंज घुमाया जाएगा। आईआरसीटीसी का यह हिमाचल टूर पैकेज कुल 7 रातों और 8 दिनों का है। इसका पैकेज कोड EHR127 है। इसमें आपकी यात्रा ट्रेन से कराई जाएगी। वहीं अन्य जगहों पर घुमाने के लिए कैब की व्यवस्था की गई है।
अगर आप इस टूर पैकेज का किराया जानना चाहते हैं, तो अकेले सफर करने पर आपको 45,905 रुपये किराया देना होगा। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 25,340 रुपये है। वहीं तीन लोगों के साथ सफर करने पर आपको प्रति व्यक्ति 24,015 रुपये किराये के रूप में देने होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।