{"_id":"691ed71fee31ccd436003368","slug":"whatsapp-alert-3-5-2025-11-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Alert: कहीं डार्क वेब पर आपका मोबाइल नंबर भी तो नहीं बिक गया? 3.5 अरब यूजर्स का डाटा खतरे में, जानें कैसे बचें","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Alert: कहीं डार्क वेब पर आपका मोबाइल नंबर भी तो नहीं बिक गया? 3.5 अरब यूजर्स का डाटा खतरे में, जानें कैसे बचें
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:23 PM IST
सार
Whatsapp Data Breach 3.5 Billion Mobile Numbers: अगर आप भी व्हाट्सएप चलाते हैं और सोच रहे हैं कि आपका मोबाइल नंबर गलत हाथों में नहीं गया है? तो हो सकता है कि ये गलत हो, क्योंकि नवंबर 2025 की एक रिसर्च ने सभी को हैरान कर दिया।
Whatsapp Data Breach Alert: आज के समय में लगभग हर दूसरा व्यक्ति मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है और बात अगर व्हाट्सएप की करें, तो यहां भी दुनिया भर के काफी बड़ी संख्या में लोग हैं। लोग व्हाट्सएप पर चैट पर बात करते हैं, कॉल करते हैं आदि। पर जरा सोचिए कि अगर आपका मोबाइल नंबर गलत हाथों में चले जाए तो फिर क्या होगा?
दरअसल, ऑस्ट्रियन रिसर्चर्स (विएना यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी रिसर्चरों ने हाल ही में एक रिपोर्ट पब्लिश की) के एक दावे ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है जिसमें ये कहा गया कि 3.5 बिलियन यूजर्स के फोन नंबर्स और दूसरे प्रोफाइल डाटा वो डाउनलोड कर सकते थे। तो चलिए जानते हैं ये डाटा ब्रीच क्या था और आप इससे कैसे बच सकते हैं। आगे आप इस बारे में जान सकते हैं...
दरअसल, इस डाटा ब्रीच में सामने आया है कि ये किसी प्रकार का सर्वर हैक या डाटाबेस चोरी नहीं था। बल्कि, ये व्हाट्सएप की नंबर वेरिफिकेशन प्रोसेस में मौजूद एक तकनीकी कमी के कारण हुआ मुद्दा था। आपको जानकार हैरानी होगी कि ये गलती की हैकर अटैक के कारण नहीं हुआ बल्कि, ये गलती व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा की लापरवाही से हुई है।
अगर इस व्हाट्सएप डाटा ब्रीच को आसान भाषा में समझें, तो इसका मतलब है कि ये किसी सर्वर को हैक करने से नहीं हुआ। यहां पर बात आपकी और हमारी डिजिटल पहचान के पब्लिक हो जाने की है जिसका खतरा 3.5 अरब यूजर्स पर है।
रिसर्चर्स ने एक स्क्रिप्ट तैयार की जो एक घंटे में करोड़ों रैंडम मोबाइल नंबर को व्हाट्सएप के सर्वर प्रिंग कराया और हर बार व्हाट्सएप यूजर्स की फोटो से लेकर एक्टिव स्टेटस तक का पता चल गया। ये बताता है और ये प्रूफ है कि वो मोबाइल नंबर असली है इस्तेमाल में है। इस तरह के मोबाइल नंबर्स अधिक कीमत पर ब्लैक मार्केट और डार्क वेब पर बिकते हैं।
व्हाट्सएप पर जाकर आपको डिफॉल्ट सेटिंग में बदलाव करना चाहिए। यहां पर आपकी प्रोफाइल और अबाउट सेक्शन में अगर Everyone है, तो आपको इसे बदलकर My Contacts कर लेना चाहिए। ऐसा करके आप खुद को सुरक्षित करने की तरफ एक कदम बढ़ा सकते हैं
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।