Hindi News
›
Photo Gallery
›
Utility
›
PM SVANidhi Scheme Explained Know eligibility application process to get upto Rs 90000 loan without guarantee
{"_id":"691ee56bd9600035dd043d0a","slug":"pm-svanidhi-scheme-explained-know-eligibility-application-process-to-get-upto-rs-90000-loan-without-guarantee-2025-11-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM SVANidhi Scheme: सरकार चला रही यह शानदार योजना, इन लोगों को मिलता है 90 हजार रुपये तक का बिना गारंटी लोन","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM SVANidhi Scheme: सरकार चला रही यह शानदार योजना, इन लोगों को मिलता है 90 हजार रुपये तक का बिना गारंटी लोन
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Thu, 20 Nov 2025 03:35 PM IST
सार
आज हम आपको सरकार की एक ऐसी ही शानदार योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना है। इस योजना की शुरुआत भारत सरकार ने 1 जून, 2020 को की थी।
विज्ञापन
1 of 5
rupees रुपये money
- फोटो : Adobe Stock
Link Copied
भारत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य लोगों को आर्थिक और सामाजिक स्तर पर सशक्त करना है। आज हम आपको सरकार की एक ऐसी ही शानदार योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना है। इस योजना की शुरुआत भारत सरकार ने 1 जून, 2020 को की थी।
इस स्कीम का उद्देश्य रेहड़ी पटरी वाले लोगों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए लोन के रूप में आर्थिक मदद देना है। कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन लगने का एक नकारात्मक असर इन लोगों के रोजगार पर पड़ा था, इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने इस योजना को शुरू किया था। यह स्कीम साल 2030 तक जारी रहेगी।
Trending Videos
2 of 5
rupees रुपये money
- फोटो : Adobe Stock
भारत सरकार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत आप अपना छोटा मोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए 90 हजार रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत पहले 80 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता था। इसमें अब 10 हजार रुपये की राशि की अतिरिक्त बढ़ोतरी कर दी गई है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत मिलने वाले 90 हजार रुपये के लोन को कुल 3 चरणों में दिया जाता है। इसमें पहले चरण में लाभार्थी को 15 हजार रुपये दिए जाते हैं। दूसरे चरण में 25 हजार रुपये मिलते हैं। वहीं तीसरे चरण में लोन के तौर पर 50 हजार रुपये की राशि दी जाती है।
भारत सरकार की इस योजना से देश के लाखों रेहड़ी पटरी और छोटा व्यापार करने वाले लोगों को फायदा मिल रहा है। इस योजना की वजह से उनके समक्ष व्यवसाय शुरू करते समय आने वाली आर्थिक दिक्कतें दूर हुई हैं।
सरकारी डाटा की मानें तो 30 जुलाई, 2025 तक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ अब तक 68 लाख लोगों को मिल चुका है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में आपको EMI Payment की सुविधा भी मिलती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।