{"_id":"691ec9df82ea65a1c80d4969","slug":"pan-card-how-to-check-where-my-pan-card-is-used-online-2025-11-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PAN Card: आपके पैन कार्ड का कहीं कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है? इस आसान तरीके से कर सकते हैं पता","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PAN Card: आपके पैन कार्ड का कहीं कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है? इस आसान तरीके से कर सकते हैं पता
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:54 PM IST
सार
आज के समय वित्तीय धोखाधड़ी रोकने, टैक्स चोरी कम करने और लेन-देन की विश्वसनीयता को बढ़ाने में भी पैन कार्ड अपनी भूमिका निभा रहा है। पैन कार्ड का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जा रहा है
आज के समय पैन कार्ड काफी जरूरी दस्तावेज है। कई तरह के वित्तीय कामकाजों में यह उपयोग में आता है। पैन कार्ड में 10 अंकों की अल्फान्यूमेरिक संख्या दर्ज होती है। पैन कार्ड को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। आज के समय बैंक खाता खोलने, बड़ी लेन देन करने, आईटीआर को फिल करने, शेयर बाजार में निवेश करने आदि कई जगहों पर पैन कार्ड उपयोग में आता है।
वित्तीय धोखाधड़ी रोकने, टैक्स चोरी कम करने और लेन-देन की विश्वसनीयता को बढ़ाने में भी पैन कार्ड अपनी भूमिका निभा रहा है। पैन कार्ड का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जा रहा है। आज हम आपको एक खास प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस बारे में पता कर सकते हैं कि आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल कहां कहां किया गया है?
Trending Videos
2 of 5
PAN Card
- फोटो : AdobeStock
आपके पैन कार्ड का उपयोग किन किन जगहों पर किया गया है इस बारे में जानने के लिए आप क्रेडिट रिपोर्ट को चेक कर सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसे कई विश्वसनीय प्लेटफॉर्म हैं, जहां पर आप अपने क्रेडिट रिपोर्ट को आसानी से चेक कर सकते हैं।
यहां से आपको पता चल जाएगा कि आपके नाम पर कितना लोन है और आपका क्रेडिट रिपोर्ट कैसा है। इन प्लेटफॉर्म्स पर विजिट करने के बाद आपको अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, बर्थ डेट, एड्रेस और पैन नंबर देनी होगी।
कुछ वेबसाइटें ऐसी होती हैं, जो क्रेडिट रिपोर्ट के लिए शुल्क चार्ज करती हैं। वहीं कुछ वेबसाइटें मुफ्त में ही आपके क्रेडिट रिपोर्ट को उपलब्ध करा देती हैं। यहां से आप अपने क्रेडिट रिपोर्ट को चेक कर सकते हैं। इसे आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
क्रेडिट रिपोर्ट को देखने के बाद अगर आपको लगता है कि कोई आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहा है तो आपको उस बैंक या संस्था से तुरंत बात करनी है। इसके बाद आपको पुलिस स्टेशन पर जाकर इसकी एफआईआर भी दर्ज करानी है। आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी इसकी जानकारी दे सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।