PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment: देश में चलने वाली अलग-अलग योजनाओं के जरिए सरकार एक बड़ी संख्या में लोगों को लाभ देने का काम करती है। अगर आप भी किसी योजना के लिए पात्र होते हैं, तो उस योजना से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जैसे, अगर आप किसान हैं तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ सकते हैं।
{"_id":"691e93509bb1ac47f009e6a7","slug":"pm-kisan-samman-nidhi-21st-installment-not-credited-know-how-farmers-can-still-get-the-payment-2025-11-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Kisan Yojana: क्यों अटक गई लाखों किसानों की 21वीं किस्त, क्या अभी भी है पैसे मिलने का कोई विकल्प","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Kisan Yojana: क्यों अटक गई लाखों किसानों की 21वीं किस्त, क्या अभी भी है पैसे मिलने का कोई विकल्प
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Thu, 20 Nov 2025 09:34 AM IST
सार
PM Kisan 21st Installment Stuck Reason: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त आ गई है, लेकिन कई किसान ऐसे भी रहे जिनकी ये किस्त अटक गई।
विज्ञापन
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त अटकने के कारण?
- फोटो : pmkisan.gov.in
Trending Videos
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त अटकने के कारण?
- फोटो : Amar Ujala
9 करोड़ से अधिक किसानों को मिली 21वीं किस्त
- पीएम किसान योजना की बीते दिन 21वीं किस्त जारी की गई। कोयंबटूर में एक कार्यक्रम आयोजित कर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21वीं किस्त जारी की। इस किस्त का लाभ लगभग 9 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को दिया गया और सरकार ने लगभग 18000 करोड़ रुपये से अधिक पैसे लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त अटकने के कारण?
- फोटो : Amar Ujala
- आयोजित किए गए कार्यक्रम में सरकार द्वारा पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किस्त के पैसे हस्तांतरित किए गए। पीएम नरेंद्र मोदी ने 21वीं किस्त जारी करने के बाद किसानों को संबोधित भी किया। ऐसे में अब किसानों को अगला इंतजार 22वीं किस्त का रहेगा।
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त अटकने के कारण?
- फोटो : Adobe Stock
जिन किसानों की अटक गई 21वीं किस्त, अब उनका क्या?
- पीएम किसान योजना के अंतर्गत 21वीं किस्त का लाभ लगभग 9 करोड़ से अधिक किसानों को दिया गया, लेकिन कई किसान ऐसे भी रहे जिनकी ये किस्त अटक गई। किस्त अटकने के कई कारण हो सकते हैं जिसमें सबसे जरूरी हैं कि किसानों ने ई-केवाईसी, भू-सत्यापन या आधार लिंकिंग जैसे जरूरी काम न करवाए हों। योजना के तहत ये जरूरी काम हैं और इन कामों को न करवाने पर आपकी किस्त अटक सकती है।
विज्ञापन
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त अटकने के कारण?
- फोटो : Adobe Stock
- अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और आपको 21वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है, तो आपको अभी ये लाभ मिल सकता है। दरअसल, आपके जो काम अधूरे रह गए हैं और अगर आप इन्हें पूरा करवा लेते हैं तो फिर राज्य सरकार आपका नाम क्लियर करके आगे भेजती है। इसके बाद अगर सबकुछ सही रहता है, तो केंद्र सरकार अगली किस्त के साथ आपको अटकी हुई किस्त का लाभ दे सकती है।