PM Kisan 21st Installment Released Today: केंद्र सरकार की वैसे तो कई योजनाएं हैं जिनकी काफी चर्चा रहती हैं और जिनके जरिए अलग-अलग वर्गों को लाभ देने का काम किया जाता है। पर सबसे ज्यादा चर्चित योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ही है। मौजूदा समय में इस योजना से करोड़ किसान जुड़े हैं।
{"_id":"691d95640cb790488a063c85","slug":"pm-kisan-21st-installment-pm-modi-releases-payment-for-over-9-crore-farmers-check-full-details-2025-11-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Kisan 21vi Kist: प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की 21वीं किस्त, 9 करोड़ से अधिक किसानों को मिले 2-2 हजार रुपये","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Kisan 21vi Kist: प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की 21वीं किस्त, 9 करोड़ से अधिक किसानों को मिले 2-2 हजार रुपये
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 19 Nov 2025 05:22 PM IST
सार
PM Kisan Yojana Ki 21 Kist Release Hui: पीएम किसान योजना के तहत आज 21वीं किस्त जारी की गई। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये किस्त जारी की।
विज्ञापन
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की गई।
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की गई।
- फोटो : Adobe Stock
कुल 21 किस्त हो चुकी हैं जारी
- पीएम किसान योजना के तहत अब तक कुल 21 किस्त जारी हो चुकी है। जहां 20वीं किस्त बीती 2 अगस्त 2025 को जारी हुई थी, तो वहीं 21वीं किस्त आज यानी 19 नवंबर 2025 को जारी हुई। किसानों के लिए ये बेहद खास समय होता है, जब उन्हें किस्त दी जाती है। हर बार केंद्र सरकार किस्त के रूप में किसानों की आर्थिक मदद करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की गई।
- फोटो : Adobe Stock
2-2 हजार रुपये भेजे गए बैंक खाते में
- अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपके बैंक खाते में भी 2-2 हजार रुपये भेजे गए होंगे? पीएम किसान योजना से जुड़न वाले किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। इसी क्रम में 21वीं किस्त में भी 2-2 हजार रुपये दिए गए।
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की गई।
- फोटो : Adobe Stock
ऐसे करें चेक, आपको मिली है किस्त या नहीं
- पीएम किसान योजना की किस्त जारी होने के बाद सरकार द्वारा लाभार्थियों को मैसेज भेजा जाता है। इसमें जानकारी होती है कि बतौर लाभार्थी आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे भेज दिए गए हैं
- अगर आपको ये मैसेज नहीं आता है, तो आपको बैंक की तरफ से भी किस्त का मैसेज आता है जिसमें बताया होता है कि आपके खाते में 2 हजार रुपये आए हैं
विज्ञापन
पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की गई।
- फोटो : Adobe Stock
- आपके पास अगर मैसेज नहीं आया है और आपके पास अकाउंट का डेबिट कार्ड है, तो आप अपने नजदीकी एटीएम जाकर भी ये चेक कर सकते हैं कि आपके बैंक खाते में 21वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं।