सब्सक्राइब करें

बीमा सुगम पोर्टल पर हेल्थ से लेकर लाइफ इंश्योरेंस तक की मिलेगी पूरी जानकारी, एक क्लिक में ऐसे होंगे सभी काम

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Thu, 18 Sep 2025 06:26 PM IST
सार

Bima Sugam Portal: भारत में बीमा लेने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अगर आप बीमा लेना चाहते हैं, तो उसे रिन्यू करने या क्लेम करने के लिए अलग-अलग एजेंट, वेबसाइट या ऐप्स पर नहीं जाना पड़ेगा।

विज्ञापन
irdai launches bima sugam portal one stop Insurance marketplace know all about it
बीमा सुगम पोर्टल पर हेल्थ से लेकर लाइफ इंश्योरेंस तक की मिलेगी पूरी जानकारी - फोटो : अमर उजाला

Bima Sugam Portal: भारत में बीमा लेने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अगर आप बीमा लेना चाहते हैं, तो उसे रिन्यू करने या क्लेम करने के लिए अलग-अलग एजेंट, वेबसाइट या ऐप्स पर नहीं जाना पड़ेगा। अब आपका सभी काम बीमा सुगम पोर्टल पर हो जाएगा। 

loader


भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने बीमा सुगम पोर्टल की आधिकारिक घोषणा की है। यह एक वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां आप लाइफ, हेल्थ, मोटर, यात्रा, संपत्ति और अन्य कई बीमा सेवाओं को एक ही जगह से खरीद और प्रबंधित कर पाएंगे। 
 

irdai launches bima sugam portal one stop Insurance marketplace know all about it
बीमा सुगम पोर्टल पर हेल्थ से लेकर लाइफ इंश्योरेंस तक की मिलेगी पूरी जानकारी - फोटो : Adobe Stock

हालांकि, अभी यह पोर्टल पूरी तरह से लाइव नहीं हुआ है। इसका पहला चरण दिसंबर 2025 में शुरू होगा। भविष्य में इसमें और सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। आइए आपको बताते हैं कि बीमा खरीदने से लेकर क्लेम तक, सब कुछ एक क्लिक में ऐसा होगा और पोर्टल पर क्या काम करने का तरीका है?
 

विज्ञापन
विज्ञापन
irdai launches bima sugam portal one stop Insurance marketplace know all about it
बीमा सुगम पोर्टल पर हेल्थ से लेकर लाइफ इंश्योरेंस तक की मिलेगी पूरी जानकारी - फोटो : Adobe Stock

क्या है बीमा सुगम पोर्टल? 

बीमा सुगम एक ऑनलाइन बीमा बाजार है। इसको सभी बीमा जरूरतों को ध्यान में रखकर एक ही जगह पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह कुछ हद तक वैसा ही जैसे आप ई कामर्स वेबसाइट की तरह है।

GST Cut Rate: 22 सितंबर के बाद भी दुकानदार पुराने दाम पर दे सामान तो कहां करें शिकायत? यहा जानिए सबकुछ

irdai launches bima sugam portal one stop Insurance marketplace know all about it
बीमा सुगम पोर्टल पर हेल्थ से लेकर लाइफ इंश्योरेंस तक की मिलेगी पूरी जानकारी - फोटो : Adobe Stock

जैसे आप ई कामर्स वेबसाइट पर कोई भी चीज खरीद सकते हैं, ठीक उसी तरह बीमा सुगम पर जाकर आप किसी भी कंपनी की बीमा पॉलिसी देख सकते हैं, उनकी तुलना कर सकते हैं, खरीद सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि फ्यूचर में अगर जरूरत हो तो क्लेम भी कर सकते हैं। अभी तक उपभोक्ता अलग-अलग वेबसाइट या एजेंटों से पॉलिसी खरीदते हैं, लेकिन अब बीमा सुगम इन सभी समस्याओं का हल लेकर आया है। 

PM Kisan Yojana: किसे मिलेगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त?

विज्ञापन
irdai launches bima sugam portal one stop Insurance marketplace know all about it
बीमा सुगम पोर्टल पर हेल्थ से लेकर लाइफ इंश्योरेंस तक की मिलेगी पूरी जानकारी - फोटो : Adobe Stock

क्या-क्या होगा बीमा सुगम पर? 

इस पोर्टल पर आपको सभी तरह की पाॅलिसी चाहे जीवन बीमा हो, हेल्थ या गाड़ी का बीमा, सब एक ही जगह सकेगा। इसके साथ ही अलग-अलग पॉलिसी की तुलना भी कर सकेंगे। इससे समय पर पॉलिसी का रिन्यूअल आसान और तेज होगा। इसके अलावा क्लेम प्रक्रिया अब डिजिटल और ट्रांसपेरेंट होगी। खास बात यह है कि यहां सभी बीमा डॉक्युमेंट्स पोर्टल पर सुरक्षित रहेंगे, इसके साथ ही एजेंट, ब्रोकर और बीमा कंपनियों से संपर्क करना ,सभी अब एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed