आज के समय एलपीजी गैस सिलेंडर हर घर की जरूरत बन चुके हैं। करोड़ों घरों में इनका इस्तेमाल हो रहा है। हालांकि, एलपीजी गैस का इस्तेमाल करते समय कई बार हम इसकी सुरक्षा और वैधता को नजरअंदाज कर देते हैं। अक्सर देखने को मिलता है कि कुछ लोग ऐसे सिलेंडर का उपयोग करते हैं जो एक्सपायर हो चुका होता है। यही लापरवाही बाद में जाकर एक बड़े खतरे का रूप लेती है।
LPG Gas: आपका गैस सिलेंडर कहीं एक्सपायर तो नहीं हो गया? घर पर ही इस आसान तरीके से कर सकते हैं पता
एक्सपायर हुए गैस सिलेंडर का उपयोग करने पर बड़ा हादसा हो सकता है। आज हम आपको एक खास तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप घर पर ही सिलेंडर की एक्सपायरी डेट के बारे में पता कर सकते हैं।
एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की एक्सपायरी की डिटेल सिलेंडर की पट्टियों पर लिखी होती है। गैस सिलेंडर की पट्टियों पर अक्सर आपने लिखा देखा होगा A-27, B-28, C-25, D-26। यही रसोई गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट होती है।
Business Ideas: गांव में रहकर शुरू करें ये बिजनेस, कम समय में हो सकते हैं मालामाल
सिलेंडर पर लिखे ये अल्फाबेट महिनों को दर्शाने का काम करते हैं
- A - जनवरी से मार्च
- B - अप्रैल से जून
- C - जुलाई से सितंबर
- D - अक्तूबर से दिसंबर
IRCTC: क्रिसमस पर थाईलैंड घुमाने के लिए आईआरसीटीसी का शानदार ऑफर, सिर्फ इतने किराये में कर आइए सैर
वहीं इन अल्फाबेट्स के आगे जो नंबर लिखे होते हैं वह साल को दर्शाने का काम करते हैं। अगर किसी सिलेंडर की पट्टी पर D - 26 लिखा है तो इस स्थिति में वह सिलेंडर साल 2026 में अक्तूबर से दिसंबर महीने में एक्सपायर हो जाएगा।
PM Yasasvi Scheme: सरकार दे रही छात्रों को 1 लाख 25 हजार रुपये की स्कॉलरशिप, ऐसे लें सकते हैं लाभ
इसी तरह अगर किसी सिलेंडर की पट्टी पर B - 28 लिखा है तो वह साल 2028 में अप्रैल से जून महीने के बीच एक्सपायर हो जाएगा। इस तरह आप इन अल्फान्यूमेरिक नंबर को देखकर एलपीजी गैस सिलेंडर की एक्सपायरी के बारे में पता कर सकते हैं। इसमें आपको किन्हीं दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।
PM Mudra Yojana: बिजनेस शुरू करने के लिए नहीं हैं पैसे, तो सरकार दे रही 20 लाख रुपये तक का लोन