New Aadhaar APP Features: आधार से जुड़ी सेवाओं को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। 28 जनवरी 2026 को नए Aadhaar एप का फुल वर्जन लॉन्च कर दिया गया है, जिसके बाद आम लोगों को आधार से जुड़े कई जरूरी कामों के लिए आधार सेवा केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस नए एप का मकसद पहचान से जुड़े कामों को आसान, तेज और ज्यादा सुरक्षित बनाना है।
{"_id":"697c476ea9a635ecab061867","slug":"new-aadhaar-app-2026-kaise-download-kare-benefits-of-aadhaar-app-in-hindi-2026-01-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aadhaar App 2026: नया Aadhaar एप क्या कर सकता है? एक क्लिक में जानें इसकी हर डिटेल और पूरी गाइड","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Aadhaar App 2026: नया Aadhaar एप क्या कर सकता है? एक क्लिक में जानें इसकी हर डिटेल और पूरी गाइड
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:24 PM IST
सार
New Aadhaar APP Specification: हाल ही में सरकार ने आधार एप को लॉन्च किया है। जिसके बारे में हर डिटेल हम आपको बताएंगे।
विज्ञापन
नया Aadhaar एप क्या कर सकता है?
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
नया Aadhaar एप क्या कर सकता है?
- फोटो : UIDAI
सबसे पहले करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले अपने फोन में आधार एप डाउनलोड करें।
- पहली बार खोलने पर एप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, जैसे लोकेशन, कॉन्टैक्ट, कैमरा और SMS।
- सभी परमिशन देने के बाद आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की ओर बढ़ेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नया Aadhaar एप क्या कर सकता है?
- फोटो : Adobe Stock
- रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए सबसे पहले अपना 12 डिजिट आधार नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद SMS वेरिफिकेशन के लिए वह मोबाइल सिम चुनें जो आपके आधार से लिंक है।
- SMS वेरिफिकेशन के बाद आपको फेस ऑथेंटिकेशन करना होगा।
- एप आपके चेहरे को स्कैन करेगा और स्कैन पूरा होते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
नया Aadhaar एप क्या कर सकता है?
- फोटो : Amar Ujala Graphics
नए एप के फायदे
- नए Aadhaar एप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब आधार से जुड़े कई काम घर बैठे मोबाइल से किए जा सकते हैं।
- इस एप की मदद से मोबाइल नंबर, पता, नाम और ईमेल आईडी जैसी जानकारी अपडेट करना आसान हो गया है।
विज्ञापन
नया Aadhaar एप क्या कर सकता है?
- फोटो : Adobe Stock
- यूजर्स को अपना पूरा आधार नंबर या बायोमेट्रिक जानकारी बार-बार साझा करने की जरूरत नहीं होतीृ।
- एक ही फोन पर परिवार के पांच लोगों तक का आधार प्रोफाइल जोड़कर सभी का डेटा एक ही जगह मैनेज किया जा सकता है।
- जरूरत के हिसाब से सीमित जानकारी को सुरक्षित तरीके से साझा करने के लिए एप में कॉन्टैक्ट कार्ड फीचर भी मौजूद है।