सब्सक्राइब करें

Budget 2026 Live Streaming: क्या है बजट सत्र का पूरा शेड्यूल? जानें कैसे डाउनलोड करें इसकी PDF फाइल

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 30 Jan 2026 01:53 PM IST
सार

Budget 2026 Streaming: 1 फरवरी, दिन रविवार को देश की वित्त मंत्री अपना 9वां बजट पेश करेंगी। ऐसे में यहां जानें कि आप ये पूरा बजट कहां और कैसे देख सकते हैं। इसकी पीडीएफ कहां मिलेगी हम यहां आपको इस बारे में भी बताएंगे।

विज्ञापन
Budget 2026 Live Streaming When and Where to Watch Full Union Budget 2026
कहां देख सकते हैं पूरा बजट? - फोटो : अमर उजाला
When and Where to Watch Full Union Budget 2026:  भारत का वित्तीय वर्ष 2026-27 का बजट 1 फरवरी 2026 को संसद में पेश किया जाएगा। इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 9वां बजट पेश करेंगी। बजट पेश होने से पहले हर साल की तरह हलवा सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और स्टाफ शामिल हुए। बजट पेश होने के दिन देशभर के नागरिक, निवेशक और मीडिया इसे लाइव देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। 


डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की मदद से अब बजट की लाइव स्ट्रीमिंग आसानी से देखी जा सकती है। बजट सत्र में अर्थव्यवस्था, कर नीति, नई योजनाओं और सरकारी खर्चों की पूरी जानकारी दी जाती है। 

आम जनता, व्यापारी और मीडिया बजट की घोषणाओं पर नजर रखते हैं क्योंकि इससे उनकी योजना, निवेश और कारोबार प्रभावित होते हैं। आइए जानते हैं कि बजट 2026 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखी जा सकती है और सत्र का पूरा शेड्यूल क्या रहेगा।

 
Trending Videos
Budget 2026 Live Streaming When and Where to Watch Full Union Budget 2026
कहां देख सकते हैं पूरा बजट? - फोटो : PTI
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें
 
  • बजट 2026 की लाइव स्ट्रीमिंग राज्यसभा टीवी और लोकसभा टीवी पर देखी जा सकती है।
  • डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे YouTube, Facebook और सरकारी पोर्टल https://www.indiabudget.gov.in पर भी बजट लाइव देखा जा सकता है।
  • इस तरह आप घर बैठे ही बजट का पूरा भाषण और घोषणाएं देख सकते हैं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Budget 2026 Live Streaming When and Where to Watch Full Union Budget 2026
कहां देख सकते हैं पूरा बजट? - फोटो : PTI
 सत्र का शेड्यूल

1. बजट पेश होने की तारीख 1 फरवरी 2026 है।
2. सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
 
Budget 2026 Live Streaming When and Where to Watch Full Union Budget 2026
कहां देख सकते हैं पूरा बजट? - फोटो : Adobe stock
3. वित्त मंत्री का भाषण बजट के मुख्य पॉइंट्स, सरकारी खर्च और नई योजनाओं का विवरण देगा।
4. इसके बाद सवाल-जवाब का दौर होगा, जिसमें सांसद वित्त मंत्री से पूछताछ करेंगे।
5. बजट पास होने के बाद मीडिया ब्रीफिंग होगी, जिसमें सभी घोषणाओं की जानकारी दी जाएगी।

 
विज्ञापन
Budget 2026 Live Streaming When and Where to Watch Full Union Budget 2026
कहां देख सकते हैं पूरा बजट? - फोटो : Adobe stock
बजट 2026 की पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें
  • सरकारी बजट पोर्टल https://www.indiabudget.gov.in पर जाएं।
  •  Budget 2026-27 PDF लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको अलग-अलग सेक्शन में PDF फाइल्स मिलेंगी, जैसे मुख्य बजट दस्तावेज, वित्त विधेयक, बजट स्पीच और अर्थव्यवस्था रिपोर्ट।
  • अपनी जरूरत के हिसाब से PDF डाउनलोड करें और प्रिंट या डिजिटल फॉर्म में सेव कर लें।

इस तरह आप लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं और बजट की पूरी रिपोर्ट PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे निवेशक, व्यापारी और आम नागरिक आसानी से सभी घोषणाओं और सरकारी योजनाओं को फॉलो कर सकेंगे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed