Union Budget 2026 Expectations: 1 फरवरी 2026 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट 2026‑27 पेश करने जा रही हैं। इस बजट से देश के आम नागरिक, किसान, उद्योग और इनकम टैक्स देने वाले सभी वर्गों की बड़ी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। लोग वित्त मंत्री से राहत और विकास दोनों की उम्मीद रखते हैं और चाहते हैं कि यह बजट उनकी रोज़मर्रा की जिंदगी, आय और रोजगार पर सकारात्मक असर डाले।
{"_id":"697c67b27d954f871e0c40e1","slug":"union-budget-2026-expectations-for-salaried-employees-and-businessman-in-india-2026-01-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Union Budget 2026: जानें इस बार किन सेक्टर्स में हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं ?","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Union Budget 2026: जानें इस बार किन सेक्टर्स में हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं ?
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:54 PM IST
सार
Union Budget 2026-27 Expectations: 1 फरवरी को वित्त मंत्री अपना 9वां बजट पेश करेंगी, जिस बारे में यहां हम आपको जानकारी देंगे।
विज्ञापन
बजट 2026
- फोटो : Amar ujala
Trending Videos
जानें इस बार किन सेक्टर्स में हो सकती है बड़ी घोषणाएं ?
- फोटो : Adobe Stock
1. इनकम टैक्स में राहत
- पुराने टैक्स रीजीम के भविष्य और नए स्लैब में बदलाव पर ध्यान दिया जा रहा है।
- टैक्सपेयर्स की भी उम्मीदें है कि वित्त मंत्री टैक्स फ्री इनकम के दायरे को को बढ़ा दें
- इसमें मानक कटौती बढ़ाने की संभावना है जिससे आम कर्मचारियों और मध्यम वर्ग को लाभ मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानें इस बार किन सेक्टर्स में हो सकती है बड़ी घोषणाएं ?
- फोटो : Adobe stock
2. कृषि एवं किसान समर्थन
- किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की संभावना है।
- खेती की लागत कम करने, कृषि उत्पादों के लिए कोल्ड चेन सपोर्ट बढ़ाने और मार्केटिंग सुधारों को लागू करने पर जोर दिया जा सकता है।
- यह किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को स्थिर बनाने में मदद करेगा।
जानें इस बार किन सेक्टर्स में हो सकती है बड़ी घोषणाएं ?
- फोटो : Freepik.com
3. स्वास्थ्य और शिक्षा खर्च़
- स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश बढ़ाकर भारत को एक ग्लोबल हेल्थ हब बनाने की योजना है।
- दवा और उपकरण निर्माण में आत्मनिर्भरता के लिए रिसर्च में 5,000 करोड़ रुपये का आवंटन हो सकता है।
- हेल्थ इंश्योरेंस में राहत देने के लिए भी इस बजट में कुछ घोषणा हो सकती है।
- अस्पतालों, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं पर अधिक ध्यान दिया जाएगा।
- शिक्षा और कौशल विकास पर भी खर्च बढ़ाने की उम्मीद है, ताकि रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा सकें।
विज्ञापन
जानें इस बार किन सेक्टर्स में हो सकती है बड़ी घोषणाएं ?
- फोटो : पीटीआई
4. बुनियादी ढांचा और विकास
- रेलवे, सड़क और लॉजिस्टिक्स परियोजनाओं के लिए बजट आवंटन बढ़ाने की संभावना है।
- डिजिटल इंडिया और इलेक्ट्रिक वाहन इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए भी योजनाए बनाई जा सकती हैं।