सब्सक्राइब करें

Budget 2026: आखिर 1 फरवरी को ही क्यों पेश होता है बजट? जानें बजट से जुड़ी ये जरूरी बातें

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Fri, 30 Jan 2026 04:02 PM IST
सार

Budget 2026: 1 फरवरी, 2026 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी। आज हम आपको बजट से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में 

विज्ञापन
Why Budget is Presented on 1 Feb Reason Key Points to Know Before Announcement Union Budget
Budget 2026 - फोटो : Amar Ujala

Budget 2026 Important Things To Know: हर साल देश की आर्थिक दिशा तय करने के लिए 1 फरवरी को बजट पेश किया जाता है। बजट सिर्फ आंकड़ों का दस्तावेज भर नहीं होता है, बल्कि इसके साथ कई परंपराएं, गोपनीय प्रक्रियाएं और ऐतिहासिक फैसले भी जुड़े होते हैं। 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट सरकार की प्राथमिकताओं, आम जनता की उम्मीदों और अर्थव्यवस्था की सेहत को दर्शाने का काम करता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं। बजट पेश होने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में जान लेना चाहिए। 

Trending Videos
Why Budget is Presented on 1 Feb Reason Key Points to Know Before Announcement Union Budget
Budget 2026 - फोटो : Adobe stock

क्या है ब्लू शीट?

  • बजट की सबसे गोपनीय प्रक्रिया ब्लू शीट से जुड़ी होती है।
  • यह नीले रंग की मास्टर शीट बजट का संक्षिप्त लेकिन सबसे महत्वपूर्ण खाका होता है।
  • इसमें सभी वित्तीय गणनाओं का सार होता है।
  • इसकी गोपनीयता इतनी कड़ी होती है कि वित्त मंत्री भी इसे उत्तर ब्लॉक से बाहर नहीं ले जा सकती हैं।

Budget 2026: क्यों 1973 के बजट को कहा गया था ब्लैक बजट? 1 फरवरी से पहले जान लें बजट से जुड़े ये रोचक तथ्य

विज्ञापन
विज्ञापन
Why Budget is Presented on 1 Feb Reason Key Points to Know Before Announcement Union Budget
Budget 2026 - फोटो : Adobe stock

क्या है बही खाता? 

  • बजट पेश करने की परंपरा में भी समय के साथ बदलाव हुआ है।
  • करीब 70 साल तक बजट दस्तावेज लाल ब्रीफकेस में लाए जाते रहे, जो ब्रिटिश परंपरा की झलक था।
  • हालांकि, साल 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस परंपरा को तोड़ा और बजट को पारंपरिक बही खाता में पेश किया।
  • कोरोना काल में बजट भले ही पेपरलेस हो गया। हालांकि, टैबलेट को बही-खाते के कवर में लाने की परंपरा जारी रही।
Why Budget is Presented on 1 Feb Reason Key Points to Know Before Announcement Union Budget
Budget 2026 - फोटो : amarujala.com

क्या है हलवा समारोह

  • बजट से पहले हलवा समारोह आयोजित होता है। यह एक महत्वपूर्ण रस्म है।
  • इस दौरान वित्त मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारी एक साथ हलवा बनाते और खाते हैं, जो बजट प्रक्रिया के अंतिम चरण की शुरुआत का संकेत होता है।
  • इसके बाद सभी संबंधित अधिकारी मंत्रालय परिसर में ही रहते हैं, ताकि बजट की गोपनीयता बनी रहे और कोई जानकारी बाहर न जाए।

Budget 2026 Live Streaming: क्या है बजट सत्र का पूरा शेड्यूल? जानें कैसे डाउनलोड करें इसकी PDF फाइल

विज्ञापन
Why Budget is Presented on 1 Feb Reason Key Points to Know Before Announcement Union Budget
Budget 2026 - फोटो : Adobe stock

क्यों 1 तारीख को पेश होता है बजट?

  • बजट पेश करने के समय और तारीख में भी ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं।
  • पहले यह फरवरी के आखिरी दिन शाम 5 बजे पेश होता था, ताकि लंदन के समय के अनुसार काम हो सके।
  • हालांकि, साल 1999 में यशवंत सिन्हा ने इसे सुबह 11 बजे पेश करना शुरू किया।
  • वहीं साल 2017 में अरुण जेटली ने इसकी तारीख बदलकर 1 फरवरी कर दी, ताकि नए वित्त वर्ष से पहले बजट को लागू करने में आसानी हो सके।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed