{"_id":"693fc6c37afd3b2fd2069bed","slug":"online-shopping-safety-tips-5-common-mistakes-to-avoid-when-online-shopping-2025-12-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Online Shopping Safety Tips: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इन 5 बातों का ध्यान अवश्य रखें, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Online Shopping Safety Tips: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इन 5 बातों का ध्यान अवश्य रखें, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 15 Dec 2025 03:08 PM IST
सार
Online Shopping Safety Tips: आज के समय में ग्रॉसरी से लेकर कपड़े और सोना-चांदी तक आसानी से ऑनलाइन मिल जाते हैं। पर, क्या आप जानते हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग के समय की गई एक गलती आपका खाता खाली कर सकती है। यहां हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे।
विज्ञापन
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इन 5 बातों का ध्यान अवश्य रखें
- फोटो : Adobe stock
Online Shopping Safety Tips: ऑनलाइन शॉपिंग आजकल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गई है। घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए सामान ऑर्डर करना बेहद आसान हो गया है लेकिन इसी आसानी के चक्कर में हमारे ऊपर एक बड़ा खतरा मंडराता रहता है। ये खतरा खासतौर पर तब मंडराता है, जब ऑनलाइन शॉपिंग के समय लापरवाही बरती जाए।
Trending Videos
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इन 5 बातों का ध्यान अवश्य रखें
- फोटो : Adobe Stock
1. भरोसेमंद वेबसाइट चुनें
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इस बात का खास ध्यान अवश्य रखें। हमेशा आधिकारिक और प्रमाणित वेबसाइट से ही खरीदारी करें। लिंक या अज्ञात साइट पर भरोसा न करें। डिजिटल दुनिया में आपको कई बड़े ब्रांड्स की फेक वेबसाइट भी मिलेंगी, जिनसे आपको हमेशा बचकर रहना है। ऐसी वेबसाइट्स पर तो क्लिक करने से भी बचें।
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इस बात का खास ध्यान अवश्य रखें। हमेशा आधिकारिक और प्रमाणित वेबसाइट से ही खरीदारी करें। लिंक या अज्ञात साइट पर भरोसा न करें। डिजिटल दुनिया में आपको कई बड़े ब्रांड्स की फेक वेबसाइट भी मिलेंगी, जिनसे आपको हमेशा बचकर रहना है। ऐसी वेबसाइट्स पर तो क्लिक करने से भी बचें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इन 5 बातों का ध्यान अवश्य रखें
- फोटो : FREEPIK
2. पासवर्ड और OTP का ध्यान रखें
ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हर एप और वेबसाइट का पासवर्ड मजबूत बनाएं। इसके साथ-साथ पेमेंट के लिए भी जिस एप का इस्तेमाल करते हैं उसका पासवर्ड भी हमेशा स्ट्रॉन्ग होना चाहिए। फोन पर कोई ओटीपी आया है, उसे तो कभी किसी के साथ साझा न करें। ऑटीपी साझा करने से आपका अकाउंट खाली हो सकता है।
ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हर एप और वेबसाइट का पासवर्ड मजबूत बनाएं। इसके साथ-साथ पेमेंट के लिए भी जिस एप का इस्तेमाल करते हैं उसका पासवर्ड भी हमेशा स्ट्रॉन्ग होना चाहिए। फोन पर कोई ओटीपी आया है, उसे तो कभी किसी के साथ साझा न करें। ऑटीपी साझा करने से आपका अकाउंट खाली हो सकता है।
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इन 5 बातों का ध्यान अवश्य रखें
- फोटो : FREEPIK
3. किसी भी लिंक पर क्लिक न करें
अक्सर मैसेज में या व्हाहट्सएप पर ऑफर आते हैं और एक लिंक दिया जाता है। इस मैसेज में कहा जाता है कि लिंक पर क्लिक करके आप सस्ता सामान खरीद सकते हैं या फिर लिंक पर क्लिक करके आपको कोई ऑफर मिल सकता है। ऐसे अविश्वसनीय लिंक पर क्लिक करने से बचें, ये फिशिंग का तरीका हो सकता है। इससे भी आपका अकाउंट खाली हो सकता है।
अक्सर मैसेज में या व्हाहट्सएप पर ऑफर आते हैं और एक लिंक दिया जाता है। इस मैसेज में कहा जाता है कि लिंक पर क्लिक करके आप सस्ता सामान खरीद सकते हैं या फिर लिंक पर क्लिक करके आपको कोई ऑफर मिल सकता है। ऐसे अविश्वसनीय लिंक पर क्लिक करने से बचें, ये फिशिंग का तरीका हो सकता है। इससे भी आपका अकाउंट खाली हो सकता है।
विज्ञापन
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इन 5 बातों का ध्यान अवश्य रखें
- फोटो : apple
4. आईडी-पासवर्ड को शॉपिंग वेबसाइट सेव न करें
ये गलती हम में से ज्यादातर लोग करते हैं। इसको दोहराने से बचें। शॉपिंग के समय जब हम आपकी कार्ड डिटेल डालते हैं या फिर नेट बैंकिंग की डिटेल डालते हैं तो भविष्य में दोबारा इस्तेमाल करने के लिए इसे सेव कर देते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। हमेशा मैनुअली ही अपनी बैंकिंग जानकारी भरेंं। इससे अकााउंट खाली होने से आप बचा सकते हैं।
ये गलती हम में से ज्यादातर लोग करते हैं। इसको दोहराने से बचें। शॉपिंग के समय जब हम आपकी कार्ड डिटेल डालते हैं या फिर नेट बैंकिंग की डिटेल डालते हैं तो भविष्य में दोबारा इस्तेमाल करने के लिए इसे सेव कर देते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। हमेशा मैनुअली ही अपनी बैंकिंग जानकारी भरेंं। इससे अकााउंट खाली होने से आप बचा सकते हैं।