सब्सक्राइब करें

India Pakistan: क्या भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ चुकी है? जानिए क्या है मिलिट्री ऑपरेशन और वॉर में अंतर

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Fri, 09 May 2025 02:34 PM IST
सार

What is the difference between war and military operation: पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इन हमलों का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 4 लड़ाकू विमान (2 एफ-16, 2 जेएफ-7) मार गिराए।

विज्ञापन
Operation Sindoor: What is the difference between war and military operation
1 of 5
Difference between war and military operation - फोटो : Adobestock
loader
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए सटीक मिसाइल हमले किए। इसके बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। प्रतिक्रिया के स्वरूप में पाकिस्तान की ओर से कश्मीर के विभिन्न इलाकों में भारी गोलाबारी की गई, जिसमें कई बेकसूर लोगों की जान गई। इसके अलावा पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इन हमलों का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 4 लड़ाकू विमान (2 एफ-16, 2 जेएफ-7) मार गिराए। दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति काफी बढ़ चुकी है। ऐसे में एक सवाल उठता है कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ चुका है? या भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच एस्केलेशन बढ़ रहा है? इसी सिलसिले में आइए जानते हैं युद्ध और मिलिट्री ऑपरेशन में क्या अंतर होता है? 
Trending Videos
Operation Sindoor: What is the difference between war and military operation
2 of 5
Difference between war and military - फोटो : adobe stock

युद्ध 

  • युद्ध दो या अधिक देशों के बीच व्यापक, औपचारिक और लंबे समय के लिए लड़ा जाता है।
  • युद्ध में देश की पूरी सेना, वायुसेना, नौसेना कभी कभी वहां के नागरिक भी शामिल होते हैं।
  • युद्ध को लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाती है।
  • युद्ध कई दिनों से लेकर कई-कई सालों तक चलते हैं।
  • इसका असर राजनीति, समाज, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, अर्थव्यवस्था आदि विभिन्न क्षेत्रों पर देखने को मिलता है।
  • युद्ध का उद्देश्य दुश्मन देश को परास्त करके उसकी राजनीतिक और सैन्य ताकत को कमजोर करना होता है।
  • उदाहरण - 1965 में भारत पाकिस्तान का युद्ध, 1971 का बांग्लादेश मुक्ति संग्राम और 1999 का कारगिल युद्ध।
विज्ञापन
Operation Sindoor: What is the difference between war and military operation
3 of 5
Difference between war and military - फोटो : adobe stock

क्या भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हो चुका है युद्ध?

  • वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है, जो कि युद्ध जैसी स्थिति पैदा कर रहा है।
  • हालांकि, दोनों देशों के बीच अभी घोषित युद्ध शुरू नहीं हुआ है।
  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच आपने वॉर एस्कलेशन शब्द कई बार सुना होगा। 
  • वॉर एस्कलेशन से तात्पर्य - जब दो देशों के बीच किसी मिलिट्री ऑपरेशन के बाद दूसरा देश बड़ी कार्रवाई करता है, फिर पहला देश और भी बड़ा कदम उठाता है तो ये टकराव युद्ध के रूप में एस्कलेट होने लगते हैं। इसे ही वॉर एस्कलेशन कहते हैं।
  • एस्केलेशन लैडर के कुल 7 स्टेप होते हैं। इसमें 1 कूटनीतिक विरोध, 2 आर्थिक प्रतिबंध, 3 सैन्य तैयारी, 4 सीमित झड़प, 5 पूर्ण युद्ध, 6 छोटे परमाणु हमले, 7 सर्वनाश
  • भारत अभी पाकिस्तान के साथ एस्केलेशन के चौथे स्टेप पर है, जहां दोनों देशों के बीच सर्जिकल, एयर स्ट्राइक, सैन्य झड़प और गोलीबारी चल रही है। 
Operation Sindoor: What is the difference between war and military operation
4 of 5
Difference between war and military - फोटो : AdobeStock

मिलिट्री ऑपरेशन 

  • मिलिट्री ऑपरेशन एक तरह का सैन्य मिशन होता है।
  • इसमें सीमित संसाधनों की मदद से एक निश्चित लक्ष्य को साधने के लिए चलाया जाता है।
  • मिलिट्री ऑपरेशन के जरिए आतंकी ठिकानों को नष्ट किया जाता है, बंधकों को छुड़ाया जाता है, सीमा पार से होने वाली घुसपैठ रोकना आदि इनमें शामिल हैं।  
विज्ञापन
Operation Sindoor: What is the difference between war and military operation
5 of 5
Difference between war and military - फोटो : AdobeStock
  • मिलिट्री ऑपरेशन में स्पेशल फोर्स और सैन्य टुकड़ियां भाग लेती हैं।
  • हालांकि, अक्सर जो मिलिट्री ऑपरेशन होते हैं उन्हें गुप्त रखा जाता है।
  • भारत का सर्जिकल स्ट्राइक मिलिट्री ऑपेरशन गुप्त था।
  • मिलिट्री ऑपेशन युद्ध के समय और शांति के दौरान भी हो सकते हैं।

Operation Sindoor: मिसाइल कैसे अपने टारगेट पर सटीक ढंग से करती है हमला? जानिए क्या है इसके पीछे की टेक्नोलॉजी

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed