PAN Card Deactivated: कई तरह के दस्तावेज आज के समय में बेहद जरूरी हैं और अगर इनमें से कोई भी दस्तावेज कम होता है, तो आपको दिक्कत हो सकती है। इन दस्तावेजों के न होने पर आपके कई सरकारी और गैर-सरकारी काम भी अटक सकते हैं। जैसे मौजूदा समय में सबसे जरूरी दस्तावेज है आपका आधार कार्ड जिसकी जरूरत आपको कई कामों में पड़ती है। पर इसके अलावा भी एक दस्तावेज ऐसा है जो बेहद जरूरी है और वो है आपका पैन कार्ड। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपके कई काम अटक सकते हैं।
{"_id":"690b0e64af69a741ec0e7aca","slug":"pan-card-alert-pan-has-been-deactivated-here-how-to-verify-step-by-step-process-2025-11-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Pan Card: सावधान! तुरंत ऐसे करें चेक, कहीं आपका पैन कार्ड तो नहीं हो गया है निष्क्रिय","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Pan Card: सावधान! तुरंत ऐसे करें चेक, कहीं आपका पैन कार्ड तो नहीं हो गया है निष्क्रिय
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 05 Nov 2025 02:14 PM IST
सार
Pan Card: जिस तरह से आधार कार्ड जरूरी है, ठीक उसी तरह से पैन कार्ड भी जरूरी है। पर क्या आपका पैन कार्ड एक्टिव है? कहीं ये डिएक्टिव तो नहीं हो गया है यानी निष्क्रिय।
विज्ञापन
पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं?
- फोटो : Adobe Stock
आपका पैन कार्ड तो नहीं हो गया है निष्क्रिय? ऐसे कर सकते हैं चेक:-
स्टेप 1
- हो सकता है कि आपका पैन कार्ड भी निष्क्रिय हो गया है, आप ये चेक कर सकते हैं
- पैन कार्ड निष्क्रिय हुआ है या नहीं, ये चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना है
विज्ञापन
विज्ञापन
पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं?
- फोटो : Adobe Stock
स्टेप 2
- अब आप वेबसाइट पर चले गए हैं तो आपको यहां पर बाईं तरफ जाना है
- यहां पर आपको वैसे तो कई सारे ऑप्शन दिखेंगे
- यहां पर आपको 'Quick Links' वाले सेक्शन में जाना है
- यहां पर आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, लेकिन आपको 'Verfiy PAN Status' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं?
- फोटो : Adobe Stock
स्टेप 3
- अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा जिसे आपको भरना है
- सबसे पहले आपको यहां पर अपना पैन नंबर भरना है
- इसके बाद आपको अपना पूरा नाम भरना है, जो पैन कार्ड पर है
- फिर आपको अपनी जन्मतिथि भरनी है
विज्ञापन
पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं?
- फोटो : Adobe Stock
स्टेप 4
- इसके बाद आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर भरना है
- अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको भरना है
- इसके बाद आपको 'Validate' पर क्लिक करना है
- फिर आपके सामने आपका पैन कारड् का स्टेटस स्क्रीन पर आए जाएगा