Hindi News
›
Photo Gallery
›
Utility
›
PM Kisan 21st installment Update Today Bihar Farmers Set to Receive New Installment in Their Accounts
{"_id":"691d6957b9b200eb3f00ba7e","slug":"pm-kisan-21st-installment-update-today-bihar-farmers-set-to-receive-new-installment-in-their-accounts-2025-11-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Kisan Yojana: बिहार के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार आज खाते में भेजेगी इतने रुपये","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Kisan Yojana: बिहार के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार आज खाते में भेजेगी इतने रुपये
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:40 PM IST
सार
पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश में काफी लोकप्रिय है। भारत सरकार करोड़ों किसानों को इस योजना का लाभ दे रही है।
देश में करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान सरकार देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में करीब 18 हजार करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर करेगी। देशभर के करोड़ों किसानों को लंबे समय से 21वीं किस्त का इंतजार था। आज उनका यह इंतजार खत्म हो जाएगा।
वहीं बिहार के करीब 73 लाख किसानों के खाते में सरकार 21वीं किस्त के पैसे भेजेगी। केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी की थी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश में काफी लोकप्रिय है। भारत सरकार करोड़ों किसानों को इस योजना का लाभ दे रही है।
इस योजना के अंतर्गत सरकार हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है। 6 हजार रुपये की इस वित्तीय मदद को हर साल 2 हजार रुपये की तीन समान किस्तों के रूप में किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सरकार डीबीटी के माध्यम से किस्त के पैसे ट्रांसफर करती है। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि क्या आपको 21वीं किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं? इस बारे में पता करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल पर विजिट करना है।
इसके बाद आपको 'Beneficiary List' के विकल्प का चयन करना है। यह करने के बाद अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव को सिलेक्ट करें। नेक्स्ट स्टेप पर आपको Get Report के बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद स्क्रीन पर एक लिस्ट आ जाएगी। अगर इस लिस्ट में आपको अपना नाम दिखता है तो इस स्थिति में आपको 21वीं किस्त का लाभ मिलेगा। वहीं अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं है, तो आप 21वीं किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।