PM Kisan Yojana 21vi Kist Kab Aayegi: भारत सरकार ने साल 2019 में एक बेहद ही शानदार योजना की शुरुआत की थी। इसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। देश में करोड़ों किसान भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी स्कीम का लाभ ले रहे हैं। केंद्र सरकार इस योजना के अंतर्गत हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेज रही है। केंद्र सरकार ने 2 अगस्त को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की थी। वहीं 21वीं किस्त पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित 27 लाख किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है। वहीं देश में बाकी किसान यह जानना चाहते हैं कि केंद्र सरकार कब तक इस योजना की 21वीं किस्त को पूर्ण रूप से जारी कर सकती है? इसको लेकर क्या अपडेट है? आइए जानते हैं
PM Kisan Yojana: कब आ रही 21वीं किस्त? जानिए किन किसानों को मिलेगा लाभ और किन्हें नहीं
वहीं देश में बाकी किसान यह जानना चाहते हैं कि केंद्र सरकार कब तक इस योजना की 21वीं किस्त को पूर्ण रूप से जारी कर सकती है? इसको लेकर क्या अपडेट है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त अगले नवंबर महीने में सरकार जारी कर सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि सरकार दिवाली से पहले 21वीं किस्त को जारी कर सकती है, जबकि ऐसा हुआ नहीं। हालांकि, सरकार ने अभी भी किस्त जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।
PM Kisan 21st Installment: क्या इस महीने के आखिरी सप्ताह में जारी हो सकती है 21वीं किस्त? जानिए क्या है अपडेट
वे किसान जिन्होंने योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन करा लिया है, उन्हें अगली आने वाली 21वीं किस्त का लाभ मिलेगा। इसके अलावा जिन किसानों ने योजना में यह जरूरी कार्य नहीं कराया है उन्हें अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
PM Kisan Yojana: पोर्टल पर अपडेट नहीं हुई 21वीं किस्त जारी होने की तारीख, आखिर कब खाते में आएंगे 2000 रुपये?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करते समय जिन किसानों ने सही डिटेल्स दर्ज की थी, उनके खाते में 21वीं किस्त के पैसे आएंगे। वहीं जिन किसानों ने गलत डिटेल्स दर्ज की थी, उनका आवेदन रद्द हो सकता है इस कारण उनको अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
PM Kisan Maandhan Yojana: सरकार की शानदार योजना, किसानों को हर साल मिलेंगे 36 हजार रुपए
इस कारण आपको जल्द से जल्द योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन करा लेना चाहिए। इसके अलावा योजना में दर्ज गलत डिटेल्स को भी जल्द से जल्द ठीक करा लें, तभी आपको अगली किस्त का लाभ मिलेगा।
PM Kisan Yojana: चाहिए 21वीं किस्त तो आज ही करवा लें ये 3 काम, वरना रह सकते हैं वंचित