{"_id":"68ca73fb3b20cd3e4c0d0293","slug":"pm-narendra-modi-75th-birthday-best-schemes-modi-govt-ayushman-bharat-awas-yojna-2025-09-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पीएम मोदी जन्मदिन विशेष: मुफ्त इलाज से लेकर मुफ्त गैस कनेक्शन तक, मोदी सरकार में घर-घर पहुंची ये 5 योजनाएं","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
पीएम मोदी जन्मदिन विशेष: मुफ्त इलाज से लेकर मुफ्त गैस कनेक्शन तक, मोदी सरकार में घर-घर पहुंची ये 5 योजनाएं
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Wed, 17 Sep 2025 02:10 PM IST
सार
Modi Govt Best Schemes: मोदी सरकार ने 11 साल के कार्यकाल में देश की जनता के लिए कई लाभकारी योजनाएं शुरू की हैं। इसके जरिए लोगों को किसान सम्मान निधि योजना से लेकर आयुष्मान भारत योजना तक का फायदा मिल रहा है। इन तमाम योजनाओं के जरिए वे घर-घर पहुंचे हैं।
विज्ञापन
1 of 5
मुफ्त इलाज से लेकर मुफ्त गैस कनेक्शन तक, मोदी सरकार में घर-घर पहुंची ये 5 योजनाएं
- फोटो : एएनआई
Modi Govt Best Schemes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर यानी आज 75वां जन्मदिन है। 17 सितंबर 1950 को जन्मे पीएम मोदी को दुनियाभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। नरेंद्र मोदी लगातर 11 साल से देश के प्रधानमंत्री हैं। मोदी सरकार ने 11 साल के कार्यकाल में देश की जनता के लिए कई लाभकारी योजनाएं शुरू की हैं। इसके जरिए लोगों को किसान सम्मान निधि योजना से लेकर आयुष्मान भारत योजना तक का फायदा मिल रहा है। इन तमाम योजनाओं के जरिए वे घर-घर पहुंचे हैं। आज हम आपको ऐसी ही मोदी सरकार की पांच बड़ी योजनाओं के बारे में बताते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
मोदी सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की, जो सबसे लोकप्रिय सरकारी योजनाओं में से एक है। इसकी शुरुआत 24 फरवरी 2019 को की गई। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को सरकार 6000 रुपये सालाना की आर्थिक मदद तीन किस्तों में देती है। इस योजना के तहत अभी तक 20 किस्तें किसानों के खाते में जमा की जा चुकी हैं।
Trending Videos
2 of 5
मुफ्त इलाज से लेकर मुफ्त गैस कनेक्शन तक, मोदी सरकार में घर-घर पहुंची ये 5 योजनाएं
- फोटो : Adobe Stock
पीएम आवास योजना
मोदी सरकार ने गरीबों के अपने घर का सपना पूरा करने के लिए पीएम आवास योजना चला रही है। इस योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान किया था। आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2025 तक कुल 4.21 करोड़ घर बनाए जा चुके हैं। वित्त वर्ष 2015-16 से चल रही इस योजना का विस्तार 2029 तक कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 3.06 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय से अतिरिक्त दो करोड़ ग्रामीण घरों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
मुफ्त इलाज से लेकर मुफ्त गैस कनेक्शन तक, मोदी सरकार में घर-घर पहुंची ये 5 योजनाएं
- फोटो : Adobe Stock
अटल पेंशन योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल पेंशन योजना (APY) की शुरुआत 9 मई, 2015 को थी और यह 1 जून, 2015 से लागू हुई। यह योजना भारत के असंगठित कार्यबल के बीच दीर्घायु जोखिम और सेवानिवृत्ति सुरक्षा की कमी की चुनौतियों का समाधान करने के लिए शुरू की गई थी। इसके तहत 18 से 40 वर्ष की आयु के नागरिक खाता खोल सकते हैं और नियमित रूप से योगदान देकर 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने 1,000 से 5,000 रुपये तक पेंशन का लाभ ले सकते हैं।
मुफ्त इलाज से लेकर मुफ्त गैस कनेक्शन तक, मोदी सरकार में घर-घर पहुंची ये 5 योजनाएं
- फोटो : ANI
पीएम उज्ज्वला योजना
मोदी सरकार ने 1 मई 2016 को पीएम उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत सरकार का मकसद गरीबों को चूल्हे के धुएं से राहत देने और स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है। इसके तहत बीपीएल परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन और सब्सिडी पर एलपीजी सिलेंडर दिए जाते हैं। इस योजना के तहत 1 मार्च 2025 तक पूरे भारत में 10.33 करोड़ कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
मुफ्त इलाज से लेकर मुफ्त गैस कनेक्शन तक, मोदी सरकार में घर-घर पहुंची ये 5 योजनाएं
- फोटो : Freepik
आयुष्मान भारत योजना
वर्तमान समय में आम बीमारी का इलाज काफी महंगा हो चुका है। कमजोर वर्ग की मदद के लिए मोदी सरकार ने 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में पांच लाख रुपये तक का इलाज करने की सुविधा मिलती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।