Modi Govt Best Schemes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर यानी आज 75वां जन्मदिन है। 17 सितंबर 1950 को जन्मे पीएम मोदी को दुनियाभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। नरेंद्र मोदी लगातर 11 साल से देश के प्रधानमंत्री हैं। मोदी सरकार ने 11 साल के कार्यकाल में देश की जनता के लिए कई लाभकारी योजनाएं शुरू की हैं। इसके जरिए लोगों को किसान सम्मान निधि योजना से लेकर आयुष्मान भारत योजना तक का फायदा मिल रहा है। इन तमाम योजनाओं के जरिए वे घर-घर पहुंचे हैं। आज हम आपको ऐसी ही मोदी सरकार की पांच बड़ी योजनाओं के बारे में बताते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
मोदी सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की, जो सबसे लोकप्रिय सरकारी योजनाओं में से एक है। इसकी शुरुआत 24 फरवरी 2019 को की गई। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को सरकार 6000 रुपये सालाना की आर्थिक मदद तीन किस्तों में देती है। इस योजना के तहत अभी तक 20 किस्तें किसानों के खाते में जमा की जा चुकी हैं।
-->
पीएम आवास योजना
मोदी सरकार ने गरीबों के अपने घर का सपना पूरा करने के लिए पीएम आवास योजना चला रही है। इस योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान किया था। आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2025 तक कुल 4.21 करोड़ घर बनाए जा चुके हैं। वित्त वर्ष 2015-16 से चल रही इस योजना का विस्तार 2029 तक कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 3.06 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय से अतिरिक्त दो करोड़ ग्रामीण घरों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
अटल पेंशन योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल पेंशन योजना (APY) की शुरुआत 9 मई, 2015 को थी और यह 1 जून, 2015 से लागू हुई। यह योजना भारत के असंगठित कार्यबल के बीच दीर्घायु जोखिम और सेवानिवृत्ति सुरक्षा की कमी की चुनौतियों का समाधान करने के लिए शुरू की गई थी। इसके तहत 18 से 40 वर्ष की आयु के नागरिक खाता खोल सकते हैं और नियमित रूप से योगदान देकर 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने 1,000 से 5,000 रुपये तक पेंशन का लाभ ले सकते हैं।
PM Kisan Yojana: किन किसानों को मिल सकती है 21वीं किस्त और किसके रह सकते हैं हाथ खाली? यहां करें चेक
पीएम उज्ज्वला योजना
मोदी सरकार ने 1 मई 2016 को पीएम उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत सरकार का मकसद गरीबों को चूल्हे के धुएं से राहत देने और स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है। इसके तहत बीपीएल परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन और सब्सिडी पर एलपीजी सिलेंडर दिए जाते हैं। इस योजना के तहत 1 मार्च 2025 तक पूरे भारत में 10.33 करोड़ कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
Stray Dog Life Imprisonment: कुत्तों पर सरकार का नया नियम, काटने पर जाएंगे जेल और हो सकती है उम्र कैद
आयुष्मान भारत योजना
वर्तमान समय में आम बीमारी का इलाज काफी महंगा हो चुका है। कमजोर वर्ग की मदद के लिए मोदी सरकार ने 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में पांच लाख रुपये तक का इलाज करने की सुविधा मिलती है।