Republic Day 2026 Ticket Booking Process: गणतंत्र दिवस भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। गणतंत्र दिवस को उत्साहपूर्वक ढंग से मनाने को लेकर इसकी तैयारियां काफी पहले ही शुरू हो जाती हैं। 26 जनवरी, 1950 के दिन भारत ने अपने संविधान को अपनाया था। इसी उपलक्ष्य में हर साल 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस को उत्साहपूर्ण ढंग से मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के कर्तव्यपथ पर कई राज्यों की झांकियां का प्रदर्शन होता है।
{"_id":"6964cac150af8863370c1ae2","slug":"republic-day-parade-tickets-online-booking-2026-how-to-book-parade-ticket-full-details-2026-01-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Republic Day 2026: देखना चाहते हैं रिपब्लिक डे परेड 2026, इस आसान तरीके से कर सकते हैं ऑनलाइन टिकट बुक","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Republic Day 2026: देखना चाहते हैं रिपब्लिक डे परेड 2026, इस आसान तरीके से कर सकते हैं ऑनलाइन टिकट बुक
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Mon, 12 Jan 2026 04:06 PM IST
सार
How to book republic day 2026 Ticket Online: अगर आप रिपब्लिक डे की परेड देखना चाहते हैं, तो इसकी टिकट आप ऑनलाइन आसानी से बुक कर सकते हैं। आज हम आपको इसी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस 2026 ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें?
- फोटो : PTI
Trending Videos
गणतंत्र दिवस 2026 ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें?
- फोटो : Freepik
कैसे करें 26 जनवरी की परेड देखने के लिए टिकट बुक?
- आप रक्षा मंत्रालय के आमंत्रण पोर्टल से 26 जनवरी की परेड देखने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
- इस पोर्टल पर विजिट करके आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करना है।
- नेक्स्ट स्टेप पर आपको परेड या बीटिंग रिट्रीट में से इवेंट का चयन करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस 2026 ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें?
- फोटो : Freepik
- यह करने के बाद आपको सीटिंग ऑप्शन का चयन करना है।
- इवेंट को सिलेक्ट करने के बाद आपको टिकट की संख्या को दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको अपनी जरूरी डिटेल्स को फिल करना है।
गणतंत्र दिवस 2026 ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें?
- फोटो : Freepik
- नेक्स्ट स्टेप पर अपनी वेलिड फोटो आईडी को अपलोड करना है।
- यह करने के बाद पेमेंट करें।
- पेमेंट करने के बाद आपको ई-टिकट मिल जाएगा।
Car Tips: कार में कब बदलना चाहिए इंजन ऑयल? जानिए क्या है इसका सही समय
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस 2026 ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें?
- फोटो : Freepik
- इस ई-टिकट को आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- कार्यक्रम में जाते समय आपको अपने साथ अपनी आईडी जरूर लेकर जानी है।
- टिकट सिर्फ चुनी गई तारीख और इवेंट के लिए मान्य है।
- इसके अलावा मोबाइल में ई-टिकट सेव कर लें और अपने साथ इसकी प्रिंट कॉपी भी जरूर रखें।