आज के समय स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। इसके बिना कई कार्यों को कर पाना काफी मुश्किल काम है। किसी को कॉल करना हो, इंटरनेट का उपयोग करना हो या किसी दूसरे एप का इस्तेमाल करना हो ये सभी काम हम स्मार्टफोन की मदद से कर पा रहे हैं। हालांकि, स्मार्टफोन में सिम कार्ड का होना जरूरी है। इसकी मदद से हम कॉलिंग और इंटरनेट का उपयोग कर पाते हैं।
SIM Card: आखिर सिम कार्ड का एक हिस्सा कटा क्यों होता है? जानिए क्या है इसके पीछे की रोचक वजह
सिम कार्ड को देखते हुए आपने यह जरूर गौर किया होगा कि उसका आकार पूरी तरह से चौकोर नहीं होता है बल्कि थोड़ा सा कटा होता है।
सिम कार्ड पर लगे इस कट वाले डिजाइन को सोच समझकर बनाया गया है। शुरुआती समय में जब सिम कार्ड आए थे उस समय इन पर किसी तरह का कट नहीं लगा होता था। इस कारण कई लोग उल्टा सीधा ही सिम कार्ड को फोन में लगा देते थे, जिससे वह सही से फोन में इंस्टॉल नहीं हो पाता था।
New Rules December: एलपीजी गैस कीमतों से लेकर आधार अपडेट के नियमों तक, 1 दिसंबर से लागू हुए ये बड़े बदलाव
इसके चलते लोगों को सिम कार्ड को फोन में लगाते समय कई तरह की दिक्कतों को सामना करना पड़ता था। टेलीकॉम कंपनियों ने इस समस्या के समाधान के लिए सिम को एक कोने से काटना शुरू किया, ताकि लोगों को यह आसानी से पता चल सके कि सिम कार्ड को फोन में लगाना कैसे है।
Indian Railways: क्या स्कूल और कॉलेज के छात्रों को ट्रेन टिकट बुक करने पर मिलती है छूट? जानिए क्या है नियम
इस नए डिजाइन के आने के बाद लोग अब आसानी से अपने फोन में सिम कार्ड को लगाने लगे। आज के समय स्मार्टफोन में जो सिम ट्रे लगा होता है उसमें भी एक तरफ कट का निशान होता है।
Immersion Rod: इमर्शन रॉड से करते हैं पानी को गर्म तो जरूर जान लें ये बातें, वरना हो सकता है बड़ा हादसा
इस कारण लोगों को यह पता चल जाता है कि सिम कार्ड को फोन में किस तरह लगाना है। पहले के समय सिम कार्ड के आकार काफी बड़े होते थे। वहीं अब सिम कार्ड के आकार को भी काफी छोटा कर दिया गया है।
Winter Tips: रूम हीटर के बिना भी कमरे को इन हैक्स से कर सकते हैं गर्म, तरीके हैं बेहद आसान