LPG Gas Cylinder Using Tips: आज के समय एलपीजी गैस करोड़ों घरों की रसोई का एक अहम हिस्सा बन चुका है। एलपीजी गैस, पारंपरिक ईंधन जैसे लकड़ी, उपले, कोयले आदि की तुलना में अधिक स्वच्छ है। एलपीजी ईंधन खाना पकाने का स्वच्छ और स्वास्थ्यकर विकल्प है। इनका उपयोग करने पर श्वास संबंधी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। भारत सरकार एलपीजी गैस सिलेंडर की पहुंच घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का भी संचालन कर रही है।
इस योजना के अंतर्गत सरकार गरीब और ग्रामीण परिवार की महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर प्रदान कर रही है। हालांकि, एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग करते समय आपको कुछ बातों के बारे में जानना जरूरी है। अगर आप इन बातों के बारे में नहीं जानते हैं, तो हादसा होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
2 of 5
LPG Gas Cylinder Using Tips
- फोटो : Adobe Stock
गैस सिलेंडर से जुड़े हादसों के पीछे कई बार कारण गैस लीकेज होती है। इस कारण गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते समय आपको उसमें होने वाली लीकेज की जांच समय-समय पर करते रहनी चाहिए। नए गैस सिलेंडर में रेगुलेटर को लगाने से पहले पानी की कुछ बूंदों को डालकर लीकेज जरूर चेक करें।
3 of 5
LPG Gas Cylinder Using Tips
- फोटो : Adobe Stock
अगर गैस लीक हो रही होगी, तो पानी की बूंदों में से बुलबुले उठेंगे। अगर पानी में कोई हलचल नहीं होती है तो सिलेंडर में से गैस लीक नहीं हो रही है। गैस लीकेज की समस्या होने पर आपको इसकी सूचना गैस एजेंसी को देनी होगी। सूचना देकर आप लीकेज गैस सिलेंडर को रिप्लेस करा सकते हैं।
4 of 5
LPG Gas Cylinder Using Tips
- फोटो : Adobe Stock
आपको हमेशा अच्छी और आईएसआई मार्क वाले रेगुलेटर और पाइप का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको खाना बनाने के बाद गैस स्टोव नॉब के साथ रेगुलेटर भी बंद करना चाहिए।
5 of 5
LPG Gas Cylinder Using Tips
- फोटो : Adobe Stock
हर सिलेंडर का एक्सपायरी डेट होता है। आपको समय समय पर यह चेक करते रहना चाहिए कि आपका गैस सिलेंडर एक्सपायर तो नहीं है। गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कैसे चेक की जाती है? इस बारे में आप नीचे लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
Gas Cylinder: कहीं आपका गैस सिलेंडर तो नहीं हो गया है एक्सपायर, यहां लिखी होती है तारीख