सब्सक्राइब करें

e-Challan: खुशखबरी! इन लोगों के माफ होने वाले हैं चालान, ऐसे करें चेक आपकी गाड़ी से हटा या नहीं

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Fri, 19 Sep 2025 08:29 AM IST
सार

UP Mein e-Challan Maaf Ho Rahe Hain: अगर आपकी गाड़ी का भी उत्तर प्रदेश में साल 2017 से 20121 के बीच चालान कटा है, तो अब वो माफ होने वाले हैं। आप ये चेक कर सकते हैं।

विज्ञापन
UP E Challan Waiver Plan Traffic Fines from 2017 to 2021 to Be Cancelled Check Your Status Online
यूपी के लोगों का चालान माफ होगा? - फोटो : PTI

UP e-Challan Waiver Plan: किसी भी चीज को करने के अपने नियम होते हैं। अगर आप उन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो फिर पूरी व्यवस्था गड़बड़ा सकती है। जैसे, सड़क एवं यातायात नियमों को ही ले लीजिए। अगर सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जाए और इनका पालन न किया जाए, तो काफी दिक्कतें हो सकती है। जैसे, जगह-जगह जाम लगता है, सड़क दुर्घटनाएं बढ़ सकती हैं आदि। इसलिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा इन सब बातों का ध्यान रखते हुए ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलाने पर काम किया जाता है।

loader


इसके लिए जरूरत पड़ने पर गाड़ियों के चालान भी काटे जाते हैं। फिर चाहे वो सड़कों पर लगे कैमरों से हो या ट्रैफिक पुलिस द्वारा फोटो क्लिक करके, लेकिन क्या आप जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार साल 2017 से 2021 के बीच के सभी चालान माफ कर रही है। ऐसे में अगर आपकी गाड़ी का भी इस बीच में कोई चालान कटा है, तो आप ये चेक कर सकते हैं कि वो माफ हुआ है या नहीं। तो चलिए जानते हैं इसका तरीका क्या है। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं...

UP E Challan Waiver Plan Traffic Fines from 2017 to 2021 to Be Cancelled Check Your Status Online
यूपी के लोगों का चालान माफ होगा? - फोटो : Adobe Stock

किन लोगों का माफ होगा चालान?

  • परिवहन विभाग के मुताबिक, 31 दिसंबर 2021 तक जो चालान कोर्ट में लंबित थे। उन्हें अब पोर्टल पर 'Disposed-Abated' की कैटेगरी में दिखाया जाएगा। यही नहीं, जिन लोगों का चालान कभी कोर्ट नहीं गया, लेकिन उनकी समय सीमा बीत चुकी है। तो ऐसे चालान को 'Closed-Time-Bar' के रूप में बंद किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
UP E Challan Waiver Plan Traffic Fines from 2017 to 2021 to Be Cancelled Check Your Status Online
यूपी के लोगों का चालान माफ होगा? - फोटो : Adobe Stock
  • ये जो चालान हैं उससे जुड़े हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और फिटनेस परमिट वाहन ट्रांसफर जैसे बॉक्स भी खत्म हो जाएंगे। जान लें कि परिवहन विभाग के आंकड़ों की मानें तो, साल 2017 से 2021 तक कुचल 30 करोड़ 52 लाख ई-चालान कटे जिनमें से 17 करोड़ 59 लाख का मामला निपट चुका है। वहीं, जो 12 करोड़ 93 लाख चालान बचे हैं इन्हें अगले 30 दिनों में निपटाने का टारगेट रखा गया है।
UP E Challan Waiver Plan Traffic Fines from 2017 to 2021 to Be Cancelled Check Your Status Online
यूपी के लोगों का चालान माफ होगा? - फोटो : Adobe Stock

आपका हट गया चालान या नहीं? ऐसे चेक करें:-

स्टेप 1

  • अगर आपका भी वर्ष 2017 से 2021 के बीच यूपी में कोई चालान कटा है, तो आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं कि आपका चालान माफ हुआ या नहीं
  • इसके लिए आपको सबसे पहले इस आधिकारिक पोर्टल https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाना है
  • फिर यहां पर अपना गाड़ी नंबर भरना है और साथ ही स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भी दर्ज करें
विज्ञापन
UP E Challan Waiver Plan Traffic Fines from 2017 to 2021 to Be Cancelled Check Your Status Online
यूपी के लोगों का चालान माफ होगा? - फोटो : Adobe Stock

स्टेप 2

  • इसके बाद आपको 'गेट डिटेल' वाले बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
  • इस ओटीपी को भरें और सबमिट करें जिसके बाद आपको स्टेटस दिखेगा
  • चालान के आगे स्टेटस देख सकते हैं कि वो माफ हुआ है या अभी नहीं


नोट:- परिवहन विभाग के अनुसार जिन लोगों के गंभीर अपराध से जुड़े चालान है, सड़क हादसे या आईपीसी से संबंधित चालान है या फिर टैक्स से जुड़े चालान है। ऐसे लोगों के चालान माफ नहीं किए जाएंगे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed