सब्सक्राइब करें

Budget Trip From India: भारत के 50,000 इस देश में हो जाएंगे लाखों, कम बजट में ऐसे करें यहां घूमने की प्लानिंग

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Sat, 24 Jan 2026 12:35 PM IST
सार

Vietnam Budget Trip From India Under 50 Thousand: अगर आप विदेश यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको एक ऐसे देश के बारे में जानकारी देंगे, जहां भारत के हजारों रुपये लााखों में बदल जाते हैं। 

विज्ञापन
Vietnam Budget Trip From India Under 50 Thousand Rupees Check Booking Hotels Expense All Details
वियतनाम घूमने का बजट प्लान - फोटो : अमर उजाला

Full Vietnam Tour Package Under 50K: अगर आप कम बजट में विदेश घूमने का सपना देख रहे हैं, तो वियतनाम आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। भारत के सिर्फ 5000 रुपये यहां लाखों जैसे लगते हैं, क्योंकि वियतनाम में खाना, होटल, ट्रांसपोर्ट और घूमने की जगहें बेहद सस्ती हैं।



खास बात यह है कि 50 हजार रुपये से कम के बजट में आप वियतनाम का इंटरनेशनल ट्रिप आसानी से प्लान कर सकते हैं। खूबसूरत बीच, ऐतिहासिक मंदिर, नाइट मार्केट, स्ट्रीट फूड और शानदार कैफे इस देश को भारतीय पर्यटकों के बीच तेजी से पॉपुलर बना रहे हैं। वियतनाम का वीजा प्रोसेस आसान है और भारतीय टूरिस्ट यहां बिना ज्यादा खर्च किए लग्जरी एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

अगर आप बजट ट्रैवल, बैकपैकिंग या हनीमून प्लान कर रहे हैं, तो वियतनाम आपके लिए एक शानदार और किफायती विकल्प साबित हो सकता है।

Trending Videos
Vietnam Budget Trip From India Under 50 Thousand Rupees Check Booking Hotels Expense All Details
वियतनाम घूमने का बजट प्लान - फोटो : Adobe Stock
वियतनाम की फ्लाइट कितनी सस्ती है ? 
 
  • भारत से वियतनाम जाने के लिए फ्लाइट टिकट सबसे बड़ा खर्च होता है, लेकिन अगर सही समय पर बुकिंग की जाए तो ये भी बजट में आ जाता है। 
  • दिल्ली, मुंबई या कोलकाता से हनोई या हो ची मिन्ह सिटी के लिए राउंड ट्रिप फ्लाइट 18,000 से 25,000 रुपये तक मिल जाती है। 
  • सेल और ऑफर्स के दौरान यह किराया और भी कम हो सकता है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Vietnam Budget Trip From India Under 50 Thousand Rupees Check Booking Hotels Expense All Details
वियतनाम घूमने का बजट प्लान - फोटो : FreePik
वियतनाम का वीजा कितना सस्ता है ? 
 
  • वियतनाम भारतीय नागरिकों को ई-वीज़ा की सुविधा देता है।
  • इसका प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन है और ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती। 
  • ई-वीज़ा की फीस लगभग 2,000 से 2,500 रुपये होती है।

 
Vietnam Budget Trip From India Under 50 Thousand Rupees Check Booking Hotels Expense All Details
वियतनाम घूमने का बजट प्लान - फोटो : Adobe Stock
वियतनाम में होटल कितना सस्ता है ? 
 
  • वियतनाम में रहने के लिए बजट होटल, गेस्ट हाउस और होस्टल बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। 
  • यहां 800 से 1,500 रुपये प्रति रात में साफ-सुथरे और सुरक्षित होटल उपलब्ध हैं। 
  • कई बजट होटलों में फ्री वाई-फाई, एसी और ब्रेकफास्ट जैसी सुविधाएं भी मिल जाती हैं।
विज्ञापन
Vietnam Budget Trip From India Under 50 Thousand Rupees Check Booking Hotels Expense All Details
वियतनाम घूमने का बजट प्लान - फोटो : Adobe stock

वियतनाम में खाना कितना सस्ता है ? 
 
  • खाने-पीने के मामले में वियतनाम भारतीय पर्यटकों के लिए काफी सस्ता है। 
  • स्ट्रीट फूड और लोकल रेस्टोरेंट में 200 से 400 रुपये में पेट भर खाना मिल जाता है। 
  • नूडल्स, राइस बाउल, सीफूड और लोकल स्नैक्स यहां काफी लोकप्रिय हैं।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed