Republic Day 2026 Parade Guidelines: साल भर में देशवासियों के लिए कई दिन ऐसे होते हैं जो बेहद खास होते हैं। जैसे, 26 जनवरी का दिन। हर भारतवासी के लिए इस दिन का क्या महत्व है ये शायद ही किसी को बताने की जरूरत हो। दरअसल, 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था जिसके बाद से हर साल इसी दिन देश बड़े ही उत्साह और धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाता है।
{"_id":"697464b390e7db7f150c72c7","slug":"republic-day-2026-parade-guidelines-items-not-to-carry-to-parade-26-january-rules-explained-in-hindi-2026-01-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Republic Day 2026: सावधान! 26 जनवरी की परेड में साथ नहीं ले जा सकते ये सामान, नहीं माना नियम तो होगी दिक्कत","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Republic Day 2026: सावधान! 26 जनवरी की परेड में साथ नहीं ले जा सकते ये सामान, नहीं माना नियम तो होगी दिक्कत
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:20 PM IST
सार
Republic Day Parade Prohibited Items List In Hindi: अगर आप भी इस साल 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड देखने जा रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। जैसे, आप कौन से सामान अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं। नियम का पालन न करने पर आप दिक्कत में पड़ सकते हैं।
विज्ञापन
26 जनवरी की परेड में क्या चीजें लेकर नहीं जा सकते?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
Republic Day Parade: 26 जनवरी की परेड में क्या चीजें लेकर नहीं जा सकते?
- फोटो : PTI
किन चीजों को नहीं ले जा सकते साथ?
- खाने-पीने का सामान, कोई थैला या ब्रीफकेस
- रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेपरिकॉर्डर
- पेजर, कैमरा, दूरबीन और हैंडकैम आप अपने साथ लेकर नहीं जा सकते हैं
विज्ञापन
विज्ञापन
26 जनवरी की परेड में क्या चीजें लेकर नहीं जा सकते?
- फोटो : Freepik.com
इन चीजों को भी ले जाना होता है सख्त मना
- परेड वाली जगह पर आप कोई ज्वलनशील पदार्थ या सिगरेट, बीड़ी, लाइट शराब, इत्र या किसी तरह का स्प्रे नहीं ले जा सकते
- नुकीला हथियार, तलवार, पेंचकस, डिजिटल डायर, पाम टॉप कंप्यूटर, पॉवर बैंक, मोबाइल चार्जर
- हेड फोन, रिमोट कंट्रोल कार, थर्मस फ्लास्क, पानी की बोतल, रेजर, कैंची और छाता नहीं ले जा सकते
26 जनवरी की परेड में क्या चीजें लेकर नहीं जा सकते?
- फोटो : PTI
क्या फोटो और वीडियोग्राफी पर भी होती है रोक?
- परेड स्थल पर आप अनधिकृत तस्वीरें क्लिक नहीं कर सकते
- यहां पर वीडियोग्राफी करने पर भी रोक होती है
- ध्यान रहे प्रोटकॉल और तय किए गए नियमों का सख्ती से पालन करना होता है, वरना आप दिक्कत में पड़ सकते हैं
विज्ञापन
26 जनवरी की परेड में क्या चीजें लेकर नहीं जा सकते?
- फोटो : PTI
क्यों कई चीजों को नहीं ले जा सकते परेड में?
- परेड में देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री समेत कई मंत्री और कई वीवीआईपी मेहमान शामिल होते हैं
- ऐसे में यहां की सुरक्षा बेहद ही चाक चौंबद रहती है ताकि परिंदा भी पर न मार पाए
- इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से कई चीजों को ले जाना होता है मना